एमसीडी द्वारा यूज़र चार्ज स्थगित किया जाना दिल्ली के व्यापारियों और नागरिकों के लिए बड़ी आर्थिक राहत – प्रवीन खंडेलवाल

The suspension of user charges by MCD is a big financial relief for the traders and citizens of Delhi - Praveen Khandelwal

दीपक कुमार त्यागी

दुकानों की बेतहाशा बढ़ी लाइसेंस फ़ीस को भी वापिस लिए जाए

दिल्ली : चाँदनी चौक से सांसद तथा कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा ‘यूज़र चार्ज’ को स्थगित करने का निर्णय निःसंदेह राजधानी के व्यापारियों और आम नागरिकों — दोनों के लिए एक बड़ी राहत है। यह कदम उन लाखों लोगों को सीधा आर्थिक लाभ पहुंचाएगा जो इस शुल्क के कारण लंबे समय से अतिरिक्त वित्तीय बोझ झेल रहे थे।उन्होंने कहा की एक लंबे समय से दिल्ली के व्यापारी यूजर चार्ज हटाने की मांग कर रहे थे क्योंकि ये चार्ज पूर्ण रूप से औचित्यहीन थे।

प्रवीन खंडेलवाल ने यह भी कहा कि इसी प्रकार दुकानों के लाइसेंस फीस में जो बेतहाशा वृद्धि की गई है, उसको भी निगम द्वारा वापिस लिया जाना चाहिए। दुकानों के लाइसेंस कभी भी आय का साधन नहीं हो सकते बल्कि दुकान चलाने का अधिकार पत्र माना जाता है और जिस तरह से आम आदमी पार्टी ने नगर निगम में रहते हुए दुकानों की लाइसेंस फीस में कई गुना वृद्धि की थी , वो विशुद्ध रूप से नाजायज है।

उन्होंने कहा कि यूज़र चार्ज, जिसे कचरा प्रबंधन के नाम पर वसूला जा रहा था, न केवल व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लिए बल्कि आम जनता के लिए भी एक अनावश्यक और असंगत वित्तीय दबाव बन चुका था। अब इसे स्थगित किए जाने से व्यापारियों को राहत मिलेगी और आम जनता को भी घरों के स्तर पर आर्थिक राहत का अनुभव होगा।

प्रवीन खंडेलवाल ने कहा की यह निर्णय स्पष्ट रूप से व्यापार और जनहित में लिया गया एक सकारात्मक कदम है, जिससे दिल्ली में व्यापारिक माहौल को प्रोत्साहन मिलेगा और आम लोगों का जीवन कुछ आसान बनेगा।

इस सराहनीय निर्णय के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह सहित भाजपा प्रदेश की सक्रिय भूमिका बेहद सराहनीय है।आने वाले समय में भी इस तरह के जनहितकारी निर्णय लिए जाते रहेंगे।