केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सर्वाेदय विद्यालयों की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई शुरू

The three-day state level sports competition of Sarvodaya schools started at KD Singh Babu Stadium

रविवार दिल्ली नेटवर्क

लखनऊ : लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आज 01 दिसंबर से शुरू हुई सर्वाेदय विद्यालयों की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन समाज कल्याण निदेशक कुमार प्रशांत ने किया। उद्घाटन समारोह में उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और गुब्बारे उड़ाकर खेलों का शुभारंभ किया। पहले दिन बालक और बालिका वर्ग में दौड़, कबड्डी और वॉलीबॉल के मुकाबले हुए, जिनमें खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित होने वाले जयप्रकाश नारायण सर्वाेदय विद्यालयों की खेल प्रतियोगिता में खेलों के दौरान छात्रों में जोश और उत्साह देखने लायक था। प्रतियोगिता में बालकों के 6 जोन बनाए गए हैं, जिसमें आगरा, मेरठ, प्रयागराज, मिर्जापुर, गोरखपुर और लखनऊ मंडल शामिल हैं।

इसी प्रकार बालिकाओं के 4 जोन में बरेली, प्रयागराज, गोरखपुर एवं लखनऊ मंडल शामिल हैं। बालक वर्ग में 100, 200 और 400 मीटर दौड़ के साथ ही बालिका वर्ग की कबड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं ने दर्शकों का ध्यान खींचा। समाज कल्याण विभाग के निदेशक ने खेल भावना और टीम वर्क की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करते हैं।