रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली : कांग्रेस नेता पुर्व जिलाध्यक्ष, वजीरपुर से विधानसभा चुनाव लडे हरी किशन जिंदल नें बताया कि अशोक विहार फेस-2 के जेलरवाला बाग व रेलवे लाईन इंडस्ट्रियल एरिया वजीरपुर में दिल्ली स्लम बोर्ड द्धारा बनाये हुए 4 शौचालय ब्लाकों को जिसमे लगभग 100 से ज्यादा शौचालय थे उनको बिना किसी पुर्व सूचना व वैकल्पिक स्थान दिये बिना आज दिल्ली के उपराज्यपाल के आदेशानुसार भारी पुलिस बल की मौजुदगी में तोड दिया गया, जिसके कारण आस-पास के सभी झुग्गी निवासियों विशेषकर महिलाओं, बच्चो व बुजुर्गो को भारी परेशानी होगी, यह लोग खुले में शौच करने के लिये मजबूर हो जायेंगे, जिससे गंदगी व बदबू के कारण आस-पास के फ्लैट और कोठियों वाले लोगों को भारी परेशानी होगी |
श्री जिंदल नें कहा कि DDA ने यहां पर हर्बल पार्क बनाने के लिये इन शौचालयो को तोडा, केजरीवाल के स्थानीय विधायक को इसके बारे में पता था फिर समय रहते हुए क्यों नही वैकल्पिक व्यवस्था की गई | केजरीवाल व भाजपा सरकार आपस मे नूरा कुश्ती कर रहे है गरीब झुग्गीवासियों पर किसी का कोई ध्यान नही है, भाजपा सरकार एक तरफ तो स्वच्छ भारत की बात करती है दुसरी तरफ झुग्गीवासियों के लिये बनाये गये शौचालयो को तोडती है ये कैसा स्वच्छ भारत है जिसमे हजारों झुग्गीवासियों को कडकडाती असहनीय सर्दी में खुले में शौच करने के लिये मजबूर होना पडेगा और बहन-बेटियों की बेइज्ज़ती होगी, उन्होने सरकार से झुग्गीवासियों के लिये तुरंत शौचालयो की वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की |