भोजपुरी फिल्म “बॉर्डर पार सजनी हमार” का ट्रेलर विजयादशमी को आर्या डिजिटल ओटीटी पर होगी रिलीज

The trailer of Bhojpuri film "Border Paar Sajani Hamaar" will be released on Vijayadashami on Aarya Digital OTT

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मुंबई : जयराजी फिल्म्स इंटरनेशनल एवं आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी व आर्या डिजिटल ओटीटी प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म “बॉर्डर पार सजनी हमार” का ट्रेलर विजयादशमी के दिन रिलीज किया जायेगा।उक्त जानकारी आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने दी।बता दें कि फिल्म में मुख्य नायक विशाल सिंह एवं प्रमोद प्रेमी हैं।जबकि, नायिका अनु उपाध्याय, शिखा मिश्रा एवं तृषा खान हैं।अन्य सहयोगी कलाकार राजू सिंह माही, हीरा यादव, महेश आचार्या एवं अन्य हैं।
फिल्म की कहानी मनोरंजन और पारिवारिक हैं।जिसमें भरपूर एक्शन, कॉमेडी, फैमिली ड्रामा एवं रोमांस हैं।ट्रेलर में फिल्म की झलक हैं, जिसे देखने के बाद दर्शक फिल्म के बारे में अनुमान लगा सकते हैं।

फिल्म के निर्माता साधना सिंह एवं निर्देशक रितेश ठाकुर हैं।

दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने दर्शकों से अपील किया हैं कि वे ट्रेलर की रिलीज पर अपना प्यार आशीर्वाद और समर्थन दें।जिसके बाद फिल्म के गाने और पूरी फिल्म भी जल्दी ही रिलीज की जायेगी।