नीलम गिरी और सत्येंद्र सिंह अभिनीत भोजपुरी फिल्म “मन मोहिनी” का ट्रेलर आर्या डिजिटल ओटीटी पर होगी रिलीज

The trailer of Bhojpuri film "Man Mohini" starring Neelam Giri and Satyendra Singh will be released on Aarya Digital OTT

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मुंबई : अभिनेत्री नीलम गिरी और अभिनेता सत्येंद्र सिंह अभिनीत भोजपुरी फिल्म “मन मोहिनी” का ट्रेलर आगामी 10 नवंबर को भोजपुरी का पहला और नंबर वन ओटीटी प्लेटफॉर्म आर्या डिजिटल पर एक्सक्लूसिव रिलीज की जायेगी।आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने बताया कि फिल्म की रिलीज को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई हैं।यह एक पारिवारिक और मनोरंजक फिल्म हैं।जो भोजपुरी दर्शकों के पसंद के अनुरूप बनी हैं।रिलीज को लेकर दर्शक काफी समय से इंतजार में हैं।इसको देखते हुए ट्रेलर रिलीज की तैयारी हो चुकी हैं।आगामी 10 नवंबर को दर्शक इस फिल्म का ट्रेलर आर्या डिजिटल ओटीटी पर देख सकेंगे।

फिल्म में अभिनेता सत्येंद्र सिंह और बिग बॉस फेम अभिनेत्री नीलम गिरी की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलेगी।फिल्म में भरपूर एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और फैमिली ड्रामा हैं।फिल्म के निर्माता रविन्द्र सिंह एवं निर्देशक रितेश ठाकुर हैं।