रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली : भोजपुरी का पहला और नंबर वन ओटीटी प्लेटफॉर्म आर्या डिजिटल पर फिल्म ” मेरे प्यार को तुम भुला तो ना दोगे ” का ट्रेलर बहुत जल्द रिलीज की जायेगी।आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने बताया कि फिल्म का ऑल इलेक्ट्रॉनिक्स एंड डिजिटल मीडिया राइट्स पहले ही लिया जा चुका हैं और अब जल्दी ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा।
” मेरे प्यार को तुम भुला तो ना दोगे ” एक पारिवारिक और मनोरंजक फिल्म हैं। अभी पारिवारिक भोजपुरी फिल्में दर्शकों द्वारा बहुत ज्यादा ज्यादा पसंद की जा रही हैं।हर घर पर दर्शक भोजपुरी फिल्में देखी जा रही हैं।आर्या डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड की हमेशा कोशिश रहीं हैं कि दर्शकों को बेहतरीन पारिवारिक फिल्मों का आनंद मिलें।
चूंकि, आज का समय मोबाइल, स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी का युग हैं।इसको देखते हुए आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी आर्या डिजिटल ओटीटी पर 850 से अधिक भोजपुरी फिल्में रिलीज कर चुके हैं।
” मेरे प्यार को तुम भुला तो ना दोगे” दर्शकों की पसंद के अनुरूप बनी हैं।जो दर्शकों को जरूर पसंद आयेगी।फिल्म का गीत संगीत और कहानी दर्शकों के अनुकूल तैयार किया गया हैं।
सिद्धि एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म में आशीष सिंह बंटी, प्रियंका पंडित, शिवम गौड़, अनूप अरोड़ा, देव सिंह, जीतू शुक्ला एवं अन्य ने अभिनय किया हैं।
फिल्म के निर्माता नंदलाल आर पांडेय, निर्देशक नवजोत पोद्दार, सहयोगी निर्देशक चंदन ठाकुर, संगीतकार अनुज तिवारी, राजेश घायल, छायांकन विजय आर पांडेय, फाइट मास्टर उस्मान अंसारी, कोरियोग्राफर संजय सुमन, आर्ट डायरेक्टर ऋषभ विश्वकर्मा,गायक मोहन राठौर, आलोक कुमार, प्रियंका सिंह, ममता उपाध्याय, समीक्षा शर्मा एवं अनुज तिवारी हैं।





