बीरू शर्मा की डेब्यू भोजपुरी फिल्म हमदर्द का ट्रेलर 28 दिसंबर को होगी रिलीज

The trailer of Biru Sharma's debut Bhojpuri film Hamdard will be released on December 28

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मुंबई : अभिनेता बीरू शर्मा की डेब्यू भोजपुरी फिल्म ‘हमदर्द’ का ट्रेलर 28 दिसंबर को यशी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज की जायेगी।बीरू शर्मा और अभिनेता सूरज सम्राट की जोड़ी इस फिल्म में देखने को मिलेगी।वहीं दो नायकों के साथ अभिनेत्री मणि भट्टाचार्या रोमांस करती नजर आयेंगी।दो नायकों और एक नायिका पर केंद्रित इस फिल्म में एक्शन, कॉमेडी, रोमांस, फैमिली ड्रामा भरपूर हैं।जो पूर्ण रूप से पारिवारिक और मनोरंजक हैं।अन्तिमा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित इस फिल्म की शूटिंग झारखंड में की गई हैं और बीरू शर्मा भी झारखंड के ही रहने वाले हैं।वे साहेबगंज से हैं और इस फिल्म से उनकी भोजपुरी इंडस्ट्री में एक शुरुआत हैं।आगे और भी फिल्में करेंगे।सूरज सम्राट, मणि भट्टाचार्या के साथ अभिनेता बीरू शर्मा का किरदार फिल्म में प्रमुख हैं।जो दर्शकों को पसंद आएगी।

अभिनेता बीरू शर्मा ने दर्शकों से अपील की हैं कि वे इस फिल्म को अपना प्यार और आशीर्वाद दें।ट्रेलर रिलीज के बाद जल्दी ही फिल्म भी जारी की जाएगी।

प्रमुख कलाकार सूरज सम्राट,मणि भट्टाचार्या,संजय पांडेय,साहिल शेख,अनुप अरोड़ा,श्रद्धा नवल,राहुल श्रीवास्तव,बीरू शर्मा और अन्य है।वहीं निर्देशक हसन गद्दी,निर्मात्री अन्तिमा देवी,सहायक निर्देशक अजय कुमार व सुशांत कुमार,लेखक रामचंद्र सिंह,संगीतकार सावन कुमार,गीतकार प्यारे लाल यादव,राजेश मिश्रा,विमल निर्मल,पिंटू गिरी,पवन मिश्रा व पवन प्यारे,छायाकार एम नागेंद्र राव,एक्शन डायरेक्टर शहाबुद्दीन शेख,कोरियोग्राफर ज्ञान सिंह व स्मारिका मित्रा,प्रचारक रामचंद्र यादव और युधिष्ठिर महतो,संकलन दीपक जउल,लाइन प्रोड्यूसर श्याम सिंह,जयकांत पांडेय,जांबाज गद्दी व राजू मित्रा,डिजाइनर प्रशांत हैं।