फिल्म “हमनी बानी ओम जय जगदीश” का ट्रेलर आर्या डिजिटल ओटीटी पर 25 दिसंबर को होगी रिलीज

The trailer of the film "Humni Bani Om Jai Jagdish" will be released on Arya Digital OTT on December 25

विवार दिल्ली नेटवर्क

मुंबई : भोजपुरी का पहला और नंबर वन ओटीटी प्लेटफॉर्म आर्या डिजिटल पर फिल्म “हमनी बानी ओम जय जगदीश” का ट्रेलर आगामी 25 दिसंबर को रिलीज किया जायेगा।सारा फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट हाउस के बैनर तले बनी इस फिल्म के थिएटर राइट्स के साथ सभी एक्सक्लूसिव ऑल इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया राइट्स आर्या डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा लिया गया हैं।यह जानकारी आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने दी।उन्होंने बताया कि अभी लगातार बड़ी फिल्मे, जिनमें से कई भोजपुरी सुपरस्टार की हैं, को एक के बाद एक रिलीज किया जाएगा।इसी कड़ी में फिल्म “हमनी बानी ओम जय जगदीश” का ट्रेलर भी जारी होगा।ट्रेलर के बाद गाने भी बहुत जल्द आर्या डिजिटल ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा।वहीं पूरी फिल्म भी जल्दी ही रिलीज होगी।

फिल्म के मुख्य कलाकार सुपरस्टार अभिनेता एवं गोरखपुर सांसद रवि किशन, अभिनेत्री सोनालिका प्रसाद, राजू सिंह माही, प्रीति ध्यानी, संगीता तिवारी, सुनील जागेटिया, सूर्या दुबे, अजय सूर्यवंशी, बबलू खान, चंदन सिंह, प्रेम दुबे एवं अन्य है।
फिल्म की कहानी पूर्ण रूप से पारिवारिक और मनोरंजक हैं।जिसमें भरपूर एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा हैं।मनोरंजन से भरपूर इस फिल्म को सभी देखें, जुड़े हुए पूरी टीम की यहीं कामना हैं।इस फिल्म के निर्मात्री अनुकृति जागेटिया एवं निर्देशक प्रवीण कुमार गुड़ूरी, सह निर्माता पुलकित देव पूरा हैं।

बता दें आर्या डिजिटल ओटीटी परबअभी तक 850 से अधिक भोजपुरी फिल्में, 1200 से अधिक वेब सीरीज और फिल्में व हॉलीवुड एवं साउथ की फिल्में हिंदी में रिलीज हैं।