महाकुंभ 2025 में श्रृद्धालुओं और पर्यटको की सुविधा के लिए परिवहन विभाग ने की विशेष तैयारी

The Transport Department has made special preparations for the convenience of devotees and tourists in Maha Kumbh 2025

रविवार दिल्ली नेटवर्क

प्रयागराज : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा और व्यावसायिक शिक्षा राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज अहमदाबाद के लोगों को महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया। प्रदेश सरकार की ओऱ से दोनों मंत्रियों ने रोड शो और संवाद कार्यक्रम के माध्यम से गुजरात के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, उद्यमियों औऱ गणमान्य लोगों को महाकुम्भ की तैयारियों, विशेषताओं और सुरक्षा के विशेष इंतजामों की जानकारी दी। उधर महाकुंभ 2025 में श्रृद्धालुओं और पर्यटकों को आवागमन में असुविधा ना हो परिवहन विभाग ने विशेष तैयारी की है। इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के वाराणसी परिक्षेत्र की बसें भी कुंभ में अपनी सेवाएं देंगी। वाराणसी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पाण्डेय ने बताया कि महाकुंभ के दौरान वाराणसी और प्रयागराज के बीच में 320 से ज्यादा बसों का संचालन किया जाएगा।