बुरहानपुर के आदिवासी जंगल बचाने हर साल लगा रहे है लाखों की संख्या में पेड़

The tribals of Burhanpur are planting lakhs of trees every year to save the forests

रविवार दिल्ली नेटवर्क

बुरहानपुर : बुरहानपुर के धूलकोट के झीर पंजरिया के दो गांव के आदिवासी युवक महिलाएं बुजुर्ग जंगल को बचाने के लिए आगे आए हैं। वे वन समिति के साथ हर साल लाखों की संख्या में पेड़ लगा रहे हैं। यह आदिवासी समाज अपने गाँव के नाम 275 एकड़ जंगल को बचाने का प्रयास भी कर रहा है। युवाओं बहुत हद तक सफलता भी हासिल हुई है।