अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन का दो दिवसीय 28वां राष्ट्रीय अधिवेशन नई दिल्ली में 6 और 7 सितम्बर को

The two-day 28th National Convention of All India Marwari Conference will be held in New Delhi on 6th and 7th September

अध्यात्म साधना केंद्र, छतरपुर में आयोजित होगा

नीति गोपेन्द्र भट्ट

नई दिल्ली : दिल्ली प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के आतिथ्य में अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन का 28वां राष्ट्रीय अधिवेशन 6 और 7 सितम्बर, 2025 को अध्यात्म साधना केंद्र, छतरपुर में आयोजित किया जायेगा। इस अधिवेशन में मारवाड़ी समुदाय के देश के चोटी के उद्योगपति एवं सामाजिक क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि हासिल करने बाले लोग हिस्सा लेंगे.

राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन पुरे देश में समाज के जाने माने चेहरे दिल्ली के प्रसिद्ध उद्योगपति पवन कुमार गोयनका अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे ।
उल्लेखनीय है कि गोयनका कोलकत्ता में आयोजित चुनावों में वर्ष 2025 से 2027 सत्र के लिए अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं।

इस राष्ट्रीय अधिवेशन में 25 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशो की 400 शाखाओं से लगभग 600 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।कार्यक्रम में मिल्ककोज के चेयरमैन डॉ श्याम सुन्दर अग्रवाल (स्वागताध्यक्ष), बीकानेरवाला ग्रुप के डायरेक्टर संजय अग्रवाल, रूपा गारमेंट्स के पद्मश्री प्रहलाद राय अग्रवाल, टी टी बनियान समूह के रिखब चंद जैन, गंगा रियलिटी होम्स के अशोक गर्ग एवं सतीश गर्ग,के एल जे ग्रुप के चेयरमैन के एल जैन, रूंगटा माइंस-रुंगटा स्टील ग्रुप के चेयरमैन नन्दलाल रुंगटा, बोथरा फाउंडेशन के चेयरमैन शुभकरण बोथरा,जेकेजे ज्वेलर्स के संजय मोसून, जीएन हॉस्टल के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रकाश अग्रवाल, त्रिवेणी इम्पेक्स ग्रुप के चेयरमैन अरुण पंसारी सहित देश के चोटी के उद्योगपति हिस्सा लेंगे।

अधिवेशन की पूर्व संध्या पर 5 सितम्बर की शाम को प्रसिद्ध गायक संजय मित्तल, शुभम रूपम द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम होगा

अधिवेशन में 6 सितंबर को दोपहर 1 बजे से सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले मारवाड़ी समाज के बंधुओ को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया जायेगा ।

कार्यक्रम संयोजक राज कुमार मिश्रा एवं प्रांतीय महामंत्री बसंत कुमार पोद्दार ने बताया कि अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन देश में समाज की एकमात्र प्रतिनिधि संस्था है जो 90 सालो से समाज सुधार, समाज कल्याण एवं राष्ट्र निर्माण के क्षेत्र में कार्य कर रही है।