गोपेन्द्र नाथ भट्ट
नई दिल्ली I 16 नवम्बर 2022। दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर, बांसवाड़ा और डूंगरपुर की सीमाओं पर सोम, माही और जाखम नदियों के पवित्र त्रिवेणी संगम पर स्थित वागड़ के प्रयागराज और राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के आदिवासियों के कुम्भ माने जाने वाले वागड़ के मशहूर तीर्थ स्थल बेणेश्वर धाम पर पुनरुद्धारित श्री हरि मंदिर के स्वर्ण शिखर प्रतिष्ठा समारोह में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केन्द्रीय मन्त्रियों नितिन गड़करी और अर्जुन मुण्डा आदि को आमन्त्रित किया गया है।
बांसवाड़ा-डूंगरपुर के सांसद कनकमल कटारा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को नई दिल्ली में इन नेताओं से मुलाक़ात की और आगामी 27 सितम्बर से 2 दिसंबर 22 तक डूंगरपुर ज़िले के साबला कस्बें केपास स्थित इस पवित्र पावन बेणेश्वर धाम मावधरा पर श्री हरि मंदिर स्वर्ण शिखर प्रतिष्ठा के भव्य समारोह केसाथ ही विराटेश्वर महाविष्णु महायज्ञ और बेणेश्वर निष्कलंक श्री हरिधाम दशावतार मूर्ति प्रतिष्ठोत्सव आदिकई समारोह के लिए बेणेश्वर धाम आने का निमन्त्रण दिया I
इसके पूर्व सांसद कटारा और बेणेश्वर धाम के पीठाधीश्वर गोस्वामी अच्युतानंद महाराज आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी बेणेश्वर धाम आने का निमन्त्रण दे चुके है I
प्रतिनिधिमंडल ने सभी नेताओं को बेणेश्वर धाम पर किये जा रहे विकास कार्यो से भी अवगत कराया औरबताया कि यह दक्षिणी राजस्थान का ऐसा पवित्र स्थान है जहां तीन नदियों के संगम स्थल पर बने टापू परस्थित ब्रह्मा,विष्णु और महादेव के मंदिर लाखों लोगों की आस्था का केन्द्र हैं। यहाँ प्रतिवर्ष माघ पूर्णिमा परविशाल बेणेश्वर मेला लगता हैं जिसमें लाखों लोग दर्शन, पवित्र स्नान, तर्पण,अस्थि-विसर्जन आदि के लिएआते हैं। धार्मिक सांस्कृतिक पर्यटन में रुचि लेने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए यह एक पुनीत स्थल है।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बेणेश्वर मेला तीन सौ वर्ष से भर रहा है। यहां भविष्यवेत्ता संत मावजी महाराजकी गाथाएं हर जगह पर प्रचलित हैं।
बनारस जैसा विकास करने का आग्रह
भेंट के दौरान सांसद कनकमल कटारा ने केन्द्र सरकार से आग्रह किया कि इस प्राचीन पौराणिक स्थल औरकरोड़ों आदिवासियों और अन्य धर्मावलम्बियों के आस्था स्थल का अपने संसदीय क्षेत्र बनारस की तर्ज परविकास करायें । उन्होंने केन्द्रीय नेताओं को बेणेश्वर धाम के विकास के लिए बनी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट भीप्रेषित की। उन्होंने बताया कि पूर्व में इसके लिए 255 करोड़ का मास्टर प्लान बना था,लेकिन अब इसकीलागत कई गुना बढ़ गई है ।उन्होंने आग्रह किया कि वे इस स्थान के महत्व को देखते हुए इसके विकास के लिएकेंद्र सरकार से विशेष मदद दिलवाएं ।
मावजी महाराज और उनकी भविष्यवाणियां करती है आश्चर्यचकित
कटारा ने मावजी महाराज और उनके द्वारा रचित चोपड़ा में छिपी भविष्यवाणीयों के बारे में जानकारी देते हुएचौपड़ों के संरक्षण संवर्धन के लिए सहयोग की अपील की । उन्होंनेबेणेश्वर धाम पर विशाल जनजातिसंग्रहालय निर्माण का भी सुझाव दिया।
इस मौके पर सांसद कटारा ने अवगत कराया कि बेणेश्वर धाम के सुनियोजित विकास केलिए 256 करोड कीडीपीआर तैयार कर दी जा रही है। ऐसे में इस क्षेत्र के विकास के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है ।
उपराष्ट्रपति और अन्य नेताओं में निमंत्रण स्वीकार करते हुए समारोह में उपस्थित रहने का भरोसा दिया हैं।