बहराइच में आतंक मचाने वाला भेड़िया गोरखपुर प्राणी उद्यान लाया गया

The wolf that created terror in Bahraich was brought to Gorakhpur Zoological Park

रविवार दिल्ली नेटवर्क

बहराइच : बहराइच में आतंक मचाने वाला भेड़िया गोरखपुर लाया गया है। उसे शहीद अशफाक उल्लाह खां प्राणि उद्यान में विशेष देखभाल के लिए क्वारंटाइन सेल में रखा गया है। आदमखोर भेड़िए को वन विभाग की टीम ने बमुश्किल रेस्क्यू किया था। भेड़ियों का खौंफ जिले के 35 से ज्यादा गांवों में था हालांकि, अभी इलाके में कुछ और भेड़िए मौजूद हैं, उन्हें तलाशा जा रहा है। ग्रामीणों की सुरक्षा में कोई चूक ना हो इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इस अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

अभी तक जिले में चार भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है इसमें एक भेड़िए की मौत हो चुकी है, जबकि 2 भेड़ियों को लखनऊ चिड़ियाघर भेजा गया है, सबसे खतरनाक और हमलावर माने जाने वाले भेड़िए को गोरखपुर चिड़ियाघर में रखा गया है। बहराइच में आदमखोर भेड़िए ने आठ बच्चों समेत नौ लोगों को अपना शिकार बनाया था, जबकि 35 से अधिक लोग घायल हो गए थे। इनमें से 7 लोगों की मौत एक माह में ही हुई है। प्राणि उद्यान के चिकित्सक डॉक्टर योगेश सिंह ने बताया कि भेड़िए की सेहत पर लगातार नजर रखी जा रही है।