नाहन मेडिकल कॉलेज का काम कांग्रेस सरकार के समय हुआ ठप, नड्डा जी आप इसे तेज गति प्रदान करवाएं : बिंदल

The work of Nahan Medical College came to a halt during the Congress government, Nadda ji, you should speed it up: Bindal

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नाहन : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने अभिनंदन रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सिरमौर में भाजपा का इतना शानदार कार्यालय बना है तो उसका श्रेय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को जाता है। उन्होंने कहा कि पहले एक किराए के कमरे से कार्यालय चला करता था पर वर्तमान समय में केंद्रीय नेतृत्व के दूरगामी सोच के कारण भाजपा का इतना बड़ा जिला कार्यालय बना है। उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा की अध्यक्षता में पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री तीसरी बात बने यह हमारे लिए गौरव की बात है। कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सुक्खू सरकार ने प्रदेश की जनता को झूठे सपने दिखाए, प्रदेश में ना महिलाओं को 1500 रु मिले ना किसानों बागवानों का दूध बिका। बस हिमाचल में सुक्खू का झूठ बिका। बिंदल ने कहा कि आपने नाहन मेडिकल कॉलेज के लिए 265 करोड़ दिए और उसका काम तेज गति से चल रहा था, जब से पिछले 22 महीने से कांग्रेस की सरकार आई है तब से नाहन मेडिकल कॉलेज निर्माण का काम ठप हो गया है। अगर इसी प्रकार से इस मेडिकल कॉलेज का काम रुका रहा तो केंद्र से इस मेडिकल कॉलेज इस मान्यता समाप्त हो जाएगी जिससे सिरमौर की जनता को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर की सरकार में सिरमौर को 4 ऑक्सीजन प्लांट मिले थे और हमें पूरा विश्वास है कि आप के द्वारा मेडिकल कॉलेज नाहन का काम तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा। । इस अस्पताल का लाभ काला अंब केऔद्योगिक क्षेत्र के लोगों और मजदूरों को भी होता है।