पूरे देश का युवा नितिन नबीन के नेतृत्व में खिलाएगा कमल : राहुल शर्मा

The youth of the entire country will make the lotus bloom under the leadership of Nitin Nabin: Rahul Sharma

रविवार दिल्ली नेटवर्क

भाजपा ने दी जमीन से जुड़े युवा कार्यकर्ता को कमान

हाल ही में भाजपा ने अपने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की घोषणा करदी है जिसमें बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।इसी कड़ी में भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं ओडिशा के प्रभारी रह चुके राहुल शर्मा का कहना है कि नितिन नबीन के अध्यक्ष बनने से पूरे देश के युवाओं में जोश की लहर है और कार्यकर्ताओं में पूरा जोश और उत्साह है।राहुल शर्मा नितिन नबीन के विधानसभा बांकीपुर में कार्य भी करते रहे है।।2015 के विधानसभा चुनावों में युवा मोर्चा में रहते हुए राहुल शर्मा में बिहार में नितिन नवीन के चुनावों की कमान भी संभाली थी।बिहार में मिली प्रचंड जीत के बाद भाजपा ने अपना कार्यकारी अध्यक्ष की घोषणा भी जल्दी की है क्योंकि जेपी नड्डा का कार्यकाल लगातार बढ़ाया जा रहा था।।राहुल शर्मा का कहना है कि बूथ पर कार्य करने वाला युवा भी भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है।राहुल शर्मा और नितिन नवीन दोनों युवा मोर्चा में साथ कई सालों काम कर चुके है और राज्यों के प्रभारी भी रह चुके है।।भाजपा जल्दी ही अब अपना संगठन को विस्तार करेगी और आने वाले विधानसभा चुनावों को नितिन नवीन के नेतृत्व में लड़ेगी।