हमीरपुर में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में रहा अवकाश, बाढ़ जैसे हालात

There is holiday in schools from class 1 to 8 in Hamirpur, flood like situation

रविवार दिल्ली नेटवर्क

हमीरपुर : हमीरपुर के जिलाधिकारी राहुल पांडे के आदेशानुसार बारिश और जलभराव के दृष्टिगत जिले में कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त बोर्डों के स्कूलो में आज अवकाश घोषित किया गया है । लगातार हो रही वर्षा से हमीरपुर में बेतवा और यमुना नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से बाढ़ के हालात बनते जा रहे हैं । जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने तटीय क्षेत्रों का निरीक्षण कर बाढ़ चौकियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। मौदहा बांध के अधिशासी अभियंता गंगवार ने बताया कि वर्षा अधिक होने से माताटीला बांध से पानी छोड़ा जा रहा है ।

समाचार लिखे जाने तक बेतवा में 50 सेंटीमीटर और यमुना नदी में 30 सेंटीमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से जलस्तर में वृद्धि हो रही है। यमुना और बेतवा नदी खतरे के निशान से एक मीटर नीचे बह रही हैं । बेतवा नदी का डेंजर ज़ोन 104 तथा यमुना नदी का डेंजर ज़ोन103 पर अंकित है । जिला प्रशासन द्वारा अलर्ट मोड पर तटीय इलाकों में मुनादी करा दी गयी है और बाढ़ चौकियां स्थापित हैं । जहां से पल पल की जानकारी दी जा रही है।