सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत ने बांग्लादेश से चेन्नै में सीरीज का पहला टेस्ट जीतने वाली 16 सदस्यीय टीम को ही कानपुर में 27 सितंबर शुरू हो रहे दूसरे व आखिरी क्रिकेट टेस्ट के लिए बरकरार रखा है। भारतीय सीनियर क्रिकेट चयन समिति ने रविवार को यह घोषणा की।
चेन्नै में पहले टेस्ट में सरफराज खान, ध्रुव जुरैल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और यश दयाल को खेलने का मौका नहीं मिला था। अब बहुत मुमकिन है कि भारत कानुपर में एकादश में तेज गेंदबाज आकाशदीप की जगह लेग स्पिनर कुलदीप यादव को शामिल करे। सड़क दुर्घटना के बाद दूसरा जीवन पाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नै में पहले टेस्ट से दो बरस शतक के साथ वापसी करने के बाद जुरैल , सरफराज खान, अक्षर पटेल व यश दयाल को कानपुर में दूसरे टेस्ट में बाहर ही बैठना पड़ेगा।
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम है : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप ,जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।