अवैध निर्माण की गाजियाबाद जनपद में अब जगह नहीं – अतुल वत्स

There is no place for illegal construction in Ghaziabad district now - Atul Vats

मोहित त्यागी

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने 4 नयी जेसीबी खरीदीं, जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने किया पूरे विधि-विधान से पूजन।

गाजियाबाद जनपद में अवैध निर्माण की पूरी तरह से कमर तोड़ने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने 4 नयी जेसीबी खरीदीं है। एक जेसीबी की कीमत लगभग 35 लाख रुपए है, चारों जेसीबी लगभग 1 करोड़ 40 लाख की हैं।

जेसीबी खरीद कर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया है कि प्राधिकरण के क्षेत्र में अवैध निर्माण के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा है कि उद्देश्य पूर्णता स्पष्ट है गाजियाबाद में अवैध निर्माण की कोई जगह नहीं है। क्षेत्र में अवैध निर्माणकर्ताओं के द्वारा जो भी नियम विरुद्ध जो निर्माण किए जा रहे है। ग्रेप की पाबंदी हटते ही उनके खिलाफ ध्वतीकरण की कार्यवाही की जाएगी। यहां आपको बता दें कि वर्ष 2022 में जेसीबी खरीदने के लिए अप्रूवल हुआ था जिनको अब वर्ष 2024 में खरीदा गया है और जिनका जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के द्वारा विधि-विधान से पूजन भी किया गया है।

जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप व मेरठ मंडल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे (आईएएस) ने अवैध निर्माण को रोकने को लेकर स्पष्ट निर्देश जारी किए है। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के क्षेत्र में विकास तेजी से हो रहा है जो सुनियोजित विकास हो। इसके लिए उन्होंने पूरी टीम का बधाई देते हुए धन्यवाद किया।