रविवार दिल्ली नेटवर्क
मुंगेर : दुर्गा पूजा के दूसरे दिन नगर भवन स्थित श्री रामलीला मैदान दुर्गा स्थान में एक रंगारंग डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया । जहां मारवाड़ी समाज की महिलाएं अन्य महिलाओं और बच्चों ने लिए इस आयोजन में भाग लिया और जमाकर डांडिया नृत्य किया। दुर्गा मां की कई गीतों पर जमकर नृत्य किया और डांडिया खेला।
महिलाओ ने बताया कि हमलोग हर वर्ष नवरात्रा में हर पूजा में अलग अलग तरह के कपड़े पहनकर नृत्य करते है। उन्होंने कहा कि नवरात्रा के 9 पूजा तक हम लोग अलग अलग तरह का नृत्य करते है जिससे अच्छा लगता है जिसमे छोटे छोटे बच्चे के साथ हम महिला डांस करते है।