नंदगांव में प्रभु श्रीकृष्ण को जाट बताये जाने से मचा हड़कंप

There was a stir in Nandgaon when Lord Krishna was described as a Jat

अजय कुमार

लखनऊ : प्रभु श्री कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा जिले के नंदगांव के बाजार और आम घरों की दीवारों पर ‘नंदगांव का इतिहास’ नाम से जगह-जगह भगवान श्रीकृष्ण की जाति ‘जाट’ लिखवा देने के बाद बवाल हो गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उप-जिलाधिकारी (एडीएम) के निर्देश पर नगर पंचायत की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

गौरतलब हो, पौराणिक रूप से भगवान श्रीकृष्ण को यदुवंशी माना जाता है,लेकिन किसी अराजक तत्व ने पिछले दिनों दीवारों पर नंदगांव का इतिहास शीर्षक से जगह-जगह भगवान श्रीकृष्ण को जाट जाति से संबंधित बता कर विवाद खड़ा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक जगह-जगह ‘नंदगांव का इतिहास‘ शीर्षक से लिखी बातों के अंत में कुंवर सिंह का नाम और एक फोन नंबर दर्ज था। लोगों ने जब उस नंबर पर फोन कर संपर्क करना चाहा तो या तो वह नंबर बंद मिला या फिर घंटी गई तो किसी ने फोन ही नहीं उठाया। एडीएम श्वेता सिंह के निर्देश पर नगर पंचायत के लिपिक रामजीत ने तथाकथित कुंवर सिंह के खिलाफ भगवान श्रीकृष्ण के बारे गलत जानकारी देने तथा लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर मंगलवार को एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस कथित आरोपी की तलाश में जुट गई है।बरसाना थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि नगर पंचायत के लिपिक की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी उक्त व्यक्ति की पहचान या उसके ठिकाने की कोई जानकारी नहीं मिली है। उसके द्वारा प्रसारित फोन नंबर भी बंद आ रहा है। निर्वाल ने बताया कि दूरसंचार कंपनी से उक्त फोन नंबर के लिए जमा कराए गए दस्तावेजों के आधार पर आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जाएगी।