आर्या डिजिटल ओटीटी पर होगा मनोरंजन का धमाल, रिलीज होगी दो दर्जन वेब सीरीज और फिल्में

There will be a blast of entertainment on Arya Digital OTT, two dozen web series and films will be released

अगले माह 4 हिंदी वेब सीरीज, 5 भोजपुरी फिल्में और 15 हॉलीवुड फिल्में हिंदी में होगी रिलीज

नई दिल्ली : आर्या डिजिटल ओटीटी का हाल ही एक लाख से अधिक डाउनलोड्स पूरे हुए।जिसमें 16 चैनल्स के लाइव स्ट्रीमिंग भी हो रहें हैं।साथ ही अभी तक हजारों की संख्या में फिल्में, वेब सीरीज आदि आर्या डिजिटल ओटीटी पर हैं।जो भिन्न – भिन्न भाषा में हैं।इसी कड़ी में दर्शकों के लिए एक और खुशखबरी हैं।आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने बताया कि आगामी माह में आर्या डिजिटल ओटीटी पर मनोरंजन का धमाल होगा।लगभग दो दर्जन हिंदी, भोजपुरी में वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होगी।उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि दो दर्जन में 4 हिंदी वेब सीरीज, 5 भोजपुरी फिल्में और 15 हॉलीवुड फिल्में हिंदी में रिलीन की जायेगी।ये सभी एक्सक्लूसिव हैं, जो केवल आर्या डिजिटल ओटीटी पर देखने को मिलेगी।
सभी वेब सीरीज और फिल्में एक से बढ़कर एक हैं।जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी।जिस प्रकार से दर्शकों का प्यार आर्या डिजिटल ओटीटी को मिल रहा हैं।इसी को देखते हुए दर्शकों के लिए बेहतरीन वेब सीरीज, फिल्में आदि दो दर्जन की संख्या में रिलीज की जायेगी।

दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने दर्शकों को धन्यवाद दिया एवं अपील किया हैं कि आर्या डिजिटल ओटीटी पर जारी होने वाले इन वेब सीरीज और फिल्मों को भी अपना प्यार आशीर्वाद दें एवं भरपूर मनोरंजन करें।