अयोध्या में श्री रामलला की दर्शन अवधि और मंगला आरती के समय में होगा परिवर्तन

There will be change in the darshan period of Shri Ramlala and time of Mangala Aarti in Ayodhya

रविवार दिल्ली नेटवर्क

अयोध्या : अयोध्या के राम मंदिर में श्री रामलला की दर्शन अवधि और मंगला आरती के समय में परिवर्तन किया गया है। शुरू हो रहे नवरात्र के प्रथम दिन से यह बदलाव लागू होगा। श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष चंपत राय ने जानकारी दी है कि श्रीरामलला की सुबह चार बजकर तीस मिनट से 10 मिनट तक मंगला आरती की जायेगी, उसके बाद साढ़े छह बजे तक भगवान का ऋंगार, अभिषेक और श्रंगार आरती होगी। सुबह सात बजे से श्रीरामलला का दर्शन शुरू होकर 09 बजे तक होगा, पांच मिनट बाल भोग के लिए पट बंद होने के बाद 11 बजकर 45 मिनट तक राम भक्त दर्शन सुचारू रूप से कर सकेंगे। दोपहर 12 बजे से 1ः30 बजे तक भगवान का पट बंद रहेगा। दोपहर 1 बजकर 35 बजे से पुन रामलला का दर्शन शुरू हो जाएगा, जो 4ः00 बजे तक चलेगा। 5 मिनट के लिए भगवान के पट बंद होने के बाद 6 बजकर 45 मिनट तक श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। शाम 7ः00 बजे संध्या आरती होगी, उसके बाद साढ़े आठ बजे तक लगातार राम भक्त पुनः दर्शन कर सकते हैं। 9:00 बजे से श्रद्धालुओं का प्रवेश मंदिर में बंद हो जाएगा, साढ़े 09 बजे शयन आरती की जाएगी। 9 बजकर 45 मिनट पर भगवान के शयन के लिए पट बंद हो जाएगा।