इंदौर में अब तक टेस्ट में चला है अश्विन की स्पिन का जादू
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर -गावसकर ट्रॉफी क्रिकेट सीरीज का तीसरा टेस्ट धर्मशाला से इंदौर स्थानांतरित कर दिया गया है। धर्मशाला में मैदान के तैयार न होने के कारण यह फैसला लिया गया है। एचपीसीए स्टेडियम , धर्मशाला में 1 से 5 मार्च तक खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट अब होल्कर स्टेडियम , इंदौर में कराने की पुष्टिï भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के मानद सचिव जय शाह ने सोमवार सुबह की। इंदौर का होल्कर स्टेडियम इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2016 में तथा बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में टेस्ट मैच की मेजबानी कर चुका है। भारत ने इंदौर में खेले गए पिछले दोनों टेस्ट मैच अपने करिश्माई ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की घातक गेंदबाजी के साथ अपने धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली के दोहरे शतक से जीते थे। रविचंद्रन अश्विन ने होल्कर स्टेडियम , इंदौर में दो टेस्ट में कुल 18 विकेट चटकाए हैं। इसमें अश्विन द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में दोनों पारियों में चटकाए 13 विकेट भी शामिल हैं। अश्विन और रवींद्र जडेजा की स्पिन के जादू और कप्तान रोहित शर्मा के शतक की बदौलत भारत की निगाहें अब ऑस्ट्रेलिया से नागपुर में चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट एक पारी और 132 रन से जीतने के बाद बाकी बचे तीन से कम से कम दो और टेस्ट जीत कर सीरीज अपने नाम कर आईसीसी वल्र्ड टेस्ट(डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में स्थान बनाने पर लगी हैं।
बीसीसीआई ने सोमवार सुबह बयान जारी कर कहा, ‘ हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की सर्दी के कारण एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला में आउटफील्ड में पर्याप्त घास नहीं होने और इसके विकसित होने में अभी वक्त लगने के कारण तीसरे टेस्ट को धर्मशाला से इंदौर स्थानांतरित करने का फैसला किया गया है। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया की धीमे दिल्ली में 17 से 21 तक खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के बाद चार टेस्ट मैच की सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए दिल्ली से इंदौर जाएंगी।’ दरअसल बीसीसीआई ने धर्मशाला के मैदान के ठीक न तैयार होने की रिपोर्ट मिलने के बाद तीसरे टेस्ट को धर्मशाला से इंदौर स्थानांतरित करने का फैसला किया है। हालांकि इंदौर के साथ तीसरे टेस्ट की मेजबानी की होड़ में राजकोट भी था।
ऐसी खबरें थी कि एक पैनल ने बीते हफ्ते के आखिर में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन(एचपीसीए) मैदान का दौरा कर इस पर इस पर पानी की निकासी के लिए लगाए नई सिस्टम के कारण बिछाई पिच का मुआयना किया कर इस पर कई जगह कुछ उखड़ी सी पाया था। साथ ही इस पिच पर बीते बरस श्रीलंका और भारत के बीच खेले गए टी-20 मैच के बाद कोई मैच नहीं खेला गया।