टीएमयू मेडिकल कैंप में डायबिटीज जांच की उच्च जोखिम की श्रेणी में मिले तीस ग्रामीण

Thirty villagers found in the high risk category of diabetes screening at TMU medical camp

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मुरादाबाद : तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के सामुदायिक चिकित्सा विभाग की ओर से विश्व मधुमेह दिवस पर बागड़पुर गांव में आयोजित मधुमेह जांच शिविर में 100 से अधिक ग्रामीणों के रक्त शर्करा के स्तर की जांच की गई। जांच में डायबिटीज के उच्च जोखिम वाले 30 रोगियों की पहचान की गई। साथ ही 5 पेशेंट को आगे के चिकित्सा मूल्यांकन के लिए भेजा गया। इसके अलावा एमबीबीएस स्टुडेंट्स ने ग्रामीणों को नुक्कड़ नाटक के जरिए डायबिटीज की रोकथाम और प्रबंधन में स्वस्थ भोजन, व्यायाम और नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व को गहनता से समझाया। कैंप के आयोजन में सामुदायिक चिकित्सा की एचओडी डॉ. साधना सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही। नुक्कड़ नाटक में 2021 बैच के एमबीबीएस स्टुडेंट्स- आदिश जैन, अभिषेक गुप्ता, आकाश गौतम आदि शामिल रहे। शिविर में सामुदायिक चिकित्सा विभाग की डॉ. शिल्पा, डॉ. विश्वनाथ, डॉ. गौरी, डॉ. अशोक और इंटर्न शामिल रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों में डायबिटीज के प्रति जागरूक, प्रारंभिक पहचान और रोकथाम को बढ़ावा देना था। सभी उपस्थित लोगों को डायबिटीज की रोकथाम के सुझावों वाले पर्चे वितरित किए गए।