मेरे लिए पाकिस्तान के खिलाफ मेरी यह पारी खास थी : जेमिमा

हम जानती थी कि मैच को आगे तक ले जाएंगे तो जीत हमारी होगी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : शानदार अविजित अर्धशतक जड़ भारत की रविवार रात पाकिस्तान पर कैपटाउन में आईसीसी टी-20 महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप में ग्रुप दो के मैच में सात विकेट से जीत में मैच की सर्वश्रेष्ठï खिलाड़ी रही जेमिमा रॉड्रिग्ज ने कहा, ‘मैं अपनी भारतीय टीम की पाकिस्तान पर जीत पर बस यही कहूंगी कि मैं जानती थी कि हमें जीतना है तो भागीदारियां करनी होगी। हम जानती थी कि मैच को आगे तक ले जाएंगे तो जीत हमारी होगी। मेरे और ऋचा के बीच बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में भी अच्छी भागीदारी हुई थी। मेरे लिए पाकिस्तान के खिलाफ मेरी यह पारी खास थी। मैं काफी समय से बड़ा स्कोर नहीं बना रही थी। हम बस ओवर दर ओवर आगे बढ़ रही थी। हम मैच को जीतना आगे तक ले जाएंगे उतनी ही पाकिस्तानी गेंदबाज ढीली गेंद फेंकेंगी ही हम उसका पूरा लाभ उठाएंगी ही। पिच कुछ मुश्किल जरूर थी लेकिन इस पर टिकने और जमने का लाभ मिला। यह बेहतरीन टीम प्रयाास है। अभी तो sबस यह टी-20 विश्व कप शुरू भर हुआ। आसान चीजे को सही ढंग से अंजाम देना चाहते है। मेरा मानना है कि हम बतौर टीम ऐसा करेंगे तो खुद ब खुद अच्छे नतीजे मिलेंगे।’

जेमिमा व ऋचा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की :हरमनप्रीत कौर
भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा, ‘ पाकिस्तान ने बहुत बढिय़ा बल्लेबाजी की लेकिन हम यह मैच जीतने को बेताब थे। हमारी बल्लेबाज जेमिमा और ऋचा ने वाकई बहुत समझदारी से बेहतरीन बल्लेबाजी की। हमारी टीम में जिसे भी मौका मिले वह अपना सर्वश्रेष्ठï करने को बेताब हैं।। हमारे लिए यह वाकई बढिय़ा संकेत है। हर मैच अहम होता है, प्रतिद्वंद्वी चाहे जो भी। फिर भी यह कहूंगा कि पाकिस्तान के खिलाफ हमारे लिए यह बहुत बड़ा मैच था। हमें दर्शकों का पूरा साथ मिला। हम अपना अगला मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेलेंगे। हम नेटस पर जरूर वक्त गुजारना चाहेंगे। हम कुछ चीजे बेहतर करना चाहते हैं।Ó

हमने गेंदबाजी इकाई के रूप में कुछ गलतियां कीं: बिस्मा मारूफ
पाकिस्तान की कप्तान बिस्मा मारूफ ने कहा, ‘ भारत के खिलाफ इस मैच में कई मौके ऐसे आए जब हमारी टीम अच्छी दिखी। हमने गेंदबाजी इकाई के रूप में कुछ गलतियां कीं। भारत की तारीफ करनी होगी खासतौर पर उसकी बल्लेबाजों की॥ इस मैच से हमने बहुत कुछ सीखा। हमारी अगले मैच में बेहतर करने की योजना है। हमारी लड़कियों को अलग अलग किरदार सौंपा है। आयशा जो किरदार सौंपा गया वह खास मुश्किल था।