पाक के खिलाफ मेरी यह पारी भारत के लिए अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी: विराट

  • भारत की इस जीत को शब्दों में बयां नहीं कर सकता
  • सच कहूं कि मुझे मालूम ही यह सब कैसे हो गया

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : विराट कोहली की मेलबर्न में टी-20 क्रिकेट विश्व कप में ग्रुप 2 के यसुपर 12 मैच में खेली गई नॉटआउट 82 रन की यादगार पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को अंतिम गेंद पर चार विकेट से हरा एक लगभग नामुमकिन सी दिखने वाली जीत को मुमकिन कर दिया। खुद विराट और भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी भारत की इस जीत के बाद बेहद भावुक हो गए। विराट की इस पारी ने दिखाया कि क्यों उन्हें दुनिया बतौर बल्लेबाज ‘किंग कोहली’ और बेस्ट चेज मास्टर क्यों कहती है।

विराट ने कहा, ‘मैं अब तक मोहाली में टी-20 विश्व कप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी को अपनी टी-20 क्रिकेट की सबसे बेहतरीन पारी मानता था। मैंने तब 52 गेंदों पर 82 रन बनाए थे और रविवार को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंद खेल कर 82 रन बनाकर नॉटआउट रहा। मेरे लिए ये दोनो ही पारियां खास है। फिर भी पकिस्तान के खिलाफ मेरी पारी भारत के लिए अब तक की सर्वश्रेष्ठï पारी है।’

विराट ने कहा, ‘ मैं पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न मेंं अपनी भारतीय टीम की इस जीत को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मेरे पास शब्द ही नहीं है। सच कहूं मुझे मालूम नहीं की यह सब कैसे हो गया। हार्दिक मुझे बराबर कह रहे थे हम अपने पर यकीन रखेंगे और आखिर तक क्रीज पर टिके रहे जीत सकते हैं। जब शहीन शाह अफरीदी ने पैवेलियन छोर से गेंदबाजी की तो मैंने तब हार्दिक से कहा हमें उनके खिलाफ आक्रामक तेवर दिखाने होंगे। गणित एकदम साफ था। पाकिस्तान के लेफ्ट आर्म स्पिनर मोहम्मद नवाज का एक ओवर बाकी था। मेरा मानना था कि ऐसे में यदि मैं हैरिस को निशाना बनाता हूं तो पाकिस्तान की टीम दबाव में आ सकती है। आखिरी ओवर में जीत के लिए हमें छह गेंदों में 16 रन की जरूरत थी। इससे पहले ओवर में मैंने अपने मन की सुनी और रउफ की गेंदों पर दो छक्के जड़ दिए। मैंने खुद से यही कहा कि मुझे आखिर तक टिके रहना है। रउफ की गेंद पर मेरा लॉन्ग ऑन छक्का जड़ा अप्रत्याशित था क्योंकि यह धीमी गेंद थे। अगली गेंद को मैंने बल्ला चलाया और फिर छक्का जड़ दिया। मैं जब पिछले महीनों में संघर्ष कर रहा तो तब आप सभी का मेरी हौसलाअफजाई करने के लिए आभार।

विराट की शानदार पारी के लिए उन्हें सलाम : रोहित शर्मा
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘विराट और हार्दिक पांडया हमारी भारतीय टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। विराट की पाकिस्तान के खिलाफ इस पारी ने मुझे नि:शब्द कर दिया। हम हमेशा यही पक्का करना चाहते हैं कि हम जितना हो सके मैच में बने रहें। हम बराबर आपस में इस बाबत बात करते रहते हैं। हालात कैसे भी हो आपको खुद पर यह भरोसा बनाए रखने की जरूरत है कि आप मुश्किल हालात से निकल सकते हैं। गेंद अच्छी तरह स्विंग हो रही थी और पिच में उछाल भी अच्छा था और हमने इसका अच्छा लाभ उठाया। अपने गेंदबाजों की गेंदबाजी से मैं संतुष्ट हं। मुझे मालूम था कि जीत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें पूरी शिद्दत से खेलना की जरूरत थी। हमारे लिए धैर्य बनाए रख कर मैच को आखिर तक ले जाना अहम था। टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान जैसी टीम के खिलाफ पहले मैच में जीत से आगाज करना हमारे लिए आत्मविश्वास बढ़ाना होगा। विराट कोहली को उनकी इस शानदार पारी के लिए सलाम। यह विराट की यह पारी उनकी भारत के लिए एक बेहतरीन बल्कि सर्वश्रेष्ठ पारी के रूप में याद की जाएगी।