ऐसे खुला “कन्हैया” के सपनों का “कपाट”

This is how the "door" of "Kanhaiya's" dreams opened

मुंबई (अनिल बेदाग) : रीगल फिल्म्स के बैनर तले बन रही वेब सीरीज कपाट में अहम भूमिका निभा रहे हैं गुजरात के उभरते अभिनेता कन्हैया यादव। कन्हैया ने बताया कि इस वेबसीरीज के जरिए उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मौका मिला है। कई बार ऑडिशन देने के बाद अब उनकी मेहनत रंग लाई है।

कन्हैया यादव ने बताया कि मुंबई में कई बार ऑडिशन देने के बावजूद जब उन्हें सफलता नहीं मिली, तो उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने एक्टिंग क्लास ज्वाइन कर अभिनय की बारीकियां सीखीं। कन्हैया कहते हैं, “अगर आपके अंदर टैलेंट है, तो कोई भी आपको आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता।”

अब वेबसीरीज कपाट में उन्हें एक महत्वपूर्ण किरदार मिला है, जिसे लेकर वे बेहद उत्साहित हैं। कन्हैया का मानना है कि इस प्रोजेक्ट से उन्हें इंडस्ट्री में नई पहचान मिलेगी।

इस वेबसीरीज का निर्देशन और निर्माण विनोद कुमार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसकी शूटिंग दिल्ली और मुंबई में की जाएगी। विनोद कुमार पहले भी बॉलीवुड के कई नामी कलाकारों के साथ दर्जनों म्यूजिक वीडियो बना चुके हैं और सिंगर अल्तमश फरीदी व शाहीद माल्या जैसे लोकप्रिय गायकों के साथ काम कर चुके हैं।

कन्हैया यादव का कहना है कि यह प्रोजेक्ट उनके लिए सिर्फ एक मौका नहीं, बल्कि परिवार की उम्मीदों को पूरा करने की दिशा में पहला कदम है। वे मानते हैं कि कपाट के साथ उनका सपना साकार होता नजर आ रहा है।