थॉमस रेव व एकांश के अर्द्धशतकों से इंग्लैंड ए संभला

Thomas Reeves and Ekansh hit half-centuries to steady England A

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : कप्तान थॉमस रेव और एकांश सिंह के अर्द्धशतकों की बदौलत चार विकेट मात्र 46 रन पर गंवाने के बाद इंग्लैंड अंडर 19 ने भारत अंडर 19 के खिलाफ दूसरे यूथ क्रिकेट टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल बंद होने तक अपनी पहली पारी में चेम्सफर्ड में सात विकेट पर 229 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर इंग्लैंड अंडर 19 के बेल डॉकिस और एडम थॉमस जैसे सलामी बल्लेबाज खाता खोले बिना ही आउट होकर पैवेलियन लौट गए । बेन मेज ने इंग्लैंड अंडर 19 को संभाला। थॉमस रेव (59) के साथ एकांश सिंह (अविजित 66 रन) ने छठे विकेट के लिए 90 रन की भागीदारी कर इंग्लैंड को संभाला। भारत अंडर 19 के तेज गेंदबाज आदित्य इरवत और आर अंबरीश ने पहले दिन दो दो विकेट चटकाए और खेल के आखिर सत्र में नमन पुष्पक ने दो विकेट निकाले। सुबह बारिश व आसमान में छाई बदली का भारत अंडर 19 के गेंदबाजों ने लाभ उठाया।
भारत अंडर 19 के तेज गेंदबाज आदित्य रावत ने डाकिंस (0)को एलबीडब्ल्यू आउट किया और थॉमस को हेनिल पटेल ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। रॉकी फ्लिंटॉफ (16रन, 3 चौके, 29 गेंद) को आदित्य रावत ने विहान मल्होत्रा के हाथों कैच करा इंग्लैड अंडर 19 का स्कोर तीन विकेट पर 42 रन कर दिया। आर्यन सावंत (20 रन, 3 चैके, 57 गेंद) को अम्बीश ने मल्होत्रा के हाथों कैच कराया। अम्बरीश ने बेन मेज (31 रन,40 गेंद, पांच चौके) को कप्तान आयुष म्हात्रे के हाथों कैच करा इंग्लैंड अंडर 19 का स्कोर पांच विकेट पर 80 कर दिया।

इंग्लैंड अंडर 19 के कप्तान रेव ने भारत अंडर 19 के लेग स्पिनर पुष्पक को निशाना बनाया और उनके दो ओवर में 20 रन बनस जबकि एकांश सिंह ने कनिष्क चौहान की गेंद पर छक्का जड़ा और कलाई की नफासत से कई आकर्षक शॉट खेले। पुष्पक ने अपने दूसरे स्पैल में रेव को गुगली पर स्लिप में कव कराया। वहीं एकांश सिंह ने 53 गेंद खेल कर अपना अर्द्बशतक पूरा किया।