संभल जा रहे सपा के तीन बड़े नेताओं को लखनऊ में ही रोका गया

Three big leaders of SP who were trying to recover were stopped in Lucknow itself

अजय कुमार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के आवास के बाहर भी पुलिस तैनात की गई है। यह दोनों समाजवादी नेता संभल में चार लोगों की मौत के बाद उनके परिवार से मिलने के लिये डेलिगेशन लेकर संभल जा रहे थे। इससे पहले ही इन नेताओं के घरों के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल को भी उनके आवास पर हाउस अरेस्ट किया है।

संभल जाने से रोकने पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए हैं। इसमें विधायक रविदास मेहरोत्रा भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि संभल के लोगों को इंसाफ दो। हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच कराई जाए। मृतक परिवार के लोगों को एक करोड़ रुपए मुआवजे के तौर पर दिए जाए।

जबकि विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने बताया कि पुलिस ने हमें संभल के डीएम का एक पत्र दिया है। इसमें कहा गया है कि 10 दिसंबर तक संभल में प्रवेश निषेध है। इसके अलावा सपा अध्यक्ष श्यामलाल पाल के घर के बाहर भी पुलिस लगा दी गई है।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के सेक्टर-11 वृंदावन योजना स्थित आवास के बाहर रात से ही पुलिस तैनात कर दी गई थी। अभी पुलिस बाहर तैनात है। पुलिस ने उन्हें संभल के डीएम का एक लेटर उपलब्ध कराया है जिसमें जिले में प्रवेश निषेध वाली बात कही गई है। लेटर में कहा गया है कि 10 दिसंबर तक बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना किसी भी बाहरी व्यक्ति, सामाजिक संगठन, या फिर जनप्रतिनिधि का जिले की सीमा में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। बताते चलें कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में सपा का 15 सदस्यीय डेलिगेशन संभल जाने वाला था। सपा नेता संभल में पीड़ितों से मिलकर जानकारी जुटाने की बात कह रहे थे। इसके बाद इसकी जानकारी सपा मुखिया के साथ साझा करना था। उनके निकलने से पहले ही पुलिस उनके घरों के बाहर तैनात मिली।