ट्रक की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत

Three people died after being hit by a truck

रविवार दिल्ली नेटवर्क

पटना : राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के मकसूदपुर स्थित स्टेट हाईवे पर बेलगाम ट्रक से कुचलकर बाइक सवार पिता पुत्र और एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। मृतकों की पहचान फतुहा थाना क्षेत्र के रुकनपुर गांव निवासी 50 वर्षीय गंगा प्रसाद और उनके 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है, वहीं तीसरे मृतक की पहचान उसी गांव के रहने वाले 30 वर्षीय मकान के ठेकेदार रविशंकर कुमार के रूप में की गई है।

बताया जाता है कि गंगा प्रसाद अपने निर्माणाधीन मकान को लेकर ईंट लाने बाइक पर सवार होकर अपने पुत्र राहुल कुमार और ठेकेदार रवि शंकर कुमार के साथ खुसरूपुर जा रहे थे, इसी दौरान मकसूदपुर के समीप स्टेट हाईवे पर सड़क से गुजर रही एक बेलगाम ट्रक ने उन्हें रौंद डाला, जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक समेत मौके से फरार होने में सफल हो गया। फतुहा थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने घटना की पुष्टि की है।