आईआईएम मुंबई में तीन छात्रों को मिली पी एंड जी शिक्षा बेटियां स्कालरशिप

Three students get P&G Shiksha Betiyon Scholarship at IIM Mumbai

अनिल बेदाग

मुंबई : प्रॉक्टर एंड गैंबल इंडिया (पी एंड जी इंडिया) ने भारतीय प्रबंधन संस्थान, मुंबई (आईआईएम मुंबई) में स्टेम (एसटीईएम ) पाठ्यक्रमों में पढ़ने वाली तीन लड़कियों को पी एंड जी शिक्षा बेटियां स्कालरशिप प्रदान की है।

पी एंड जी इंडिया ने सेंटर फॉर सिविल सोसाइटी के साथ साझेदारी में इस कार्यक्रम को लागू किया। यह स्कालरशिप आईआईएम मुंबई समानता शिखर सम्मेलन के दौरान स्वतंत्र बोर्ड के निदेशक, पूर्व मुख्य सचिव, महाराष्ट्र सरकार (जीओएम) और मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सलाहकार सीताराम कुंटे की मौजूदगी में दी गई। इस अवसर पर वी कुमार (सीईओ, पी एंड जी इंडिया), मनोज कुमार तिवारी (संस्थापक निदेशक, आईआईएम मुंबई) और अमित चंद्र (सीईओ, सेंटर फॉर सिविल सोसाइटी) सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

कंपनी की प्रमुख सीएसआर पहल-पी एंड जी शिक्षा का एक हिस्सा, स्कालरशिप प्रोग्रोम कार्यक्रम एक अनूठी पहल है जो स्टेम फील्ड (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) में शिक्षा ले रही वंचित समुदायों की लड़कियों को वित्तीय सहायता और सलाह के अवसर देता है, जिसका उद्देश्य विनिर्माण, उत्पादन, व्यावसायिक और अन्य स्टेम फील्ड में में कुशल महिला पेशेवरों के प्रवेश को सहायता प्रदान करना है। पी एंड जी शिक्षा का यह लगातार तीसरा वर्ष है, जब उसने आईआईएम मुंबई में उच्च शिक्षा लेनेवाली लड़कियों को स्कालरशिप प्रदान की हैं।

इस अवसर पर एनाक्षी देवा (प्रमुख-सीएसआर और संचार, पीएंडजी इंडिया) ने कहा, “पिछले दो दशकों में, पीएंडजी शिक्षा ने विभिन्न शैक्षिक पहलों के माध्यम से वंचित समुदायों पर सकारात्मक प्रभाव डालना जारी रखा है। हमारा मानना है कि शिक्षा एक शक्तिशाली साधन है, जो व्यक्तियों, परिवारों और समुदायों पर सकारात्मक प्रभाव डालती है।
पी एंड जी शिक्षा बेटियां स्कालरशिप का उद्देश्य इन प्रतिभाशाली युवा महिलाओं को वित्तीय सहायता और सलाह दोनों देना है ताकि इन प्रतिभाशाली युवा महिलाओं के लिए स्टेम में महिलाओं की अगली पीढ़ी बनने का मार्ग तैयार करने में सहायता मिले।