वारकरी समुदाय से जुड़े तीन हजार लोगों ने ज्ञानेश्वरी का किया पारायण

Three thousand people belonging to Varkari community performed the prayer of Dnyaneshwari

रविवार दिल्ली नेटवर्क

अयोध्या : अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों से आये वारकरी समुदाय से जुड़े तीन हजार लोगों ने ज्ञानेश्वरी का पारायण किया। राष्ट्रीय भगवत धर्म परिषद के मध्य प्रदेश के अध्यक्ष नारायण महाराज शिंदे ने बताया कि महाराष्ट्र , मध्य प्रदेश सहित अन्य कई प्रदेशों से बड़ी संख्या में वारकरी समाज के लोग पहुंचे हैं । हम सभी का एक ही उद्देश्य है कि हमारे बैकुंठ वासी पूर्वज माधव जी महाराज ने बड़ी संख्या में वारकरी समुदाय के लोगों के साथ सरयू का जल हाथ में लेकर संकल्प कराया था कि जब रामलला नए मंदिर में विराजमान हो जाएंगे तो यहां आकर संत ज्ञानेश्वर महाराज जी की ज्ञानेश्वरी का पारायण का आयोजन करेंगे ।

उन्होंने कहा कि आज बड़ी ही खुशी की बात है कि 22 जनवरी को रामलला अपने गर्भगृह में विराजमान हो गए हैं। इसलिए आज कई प्रान्तों से पुरुष और महिलाएं यहां पर आकर पूर्ण आहुति के रूप में ज्ञानेश्वरी ग्रंथ का पाठ कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह पांच दिवसीय आयोजन सुबह 5:00 बजे से प्रारंभ होगा । जिसमें सबसे पहले भगवान को काकडा भजन के माध्यम से भगवान को जगाने की परंपरा को किया जाएगा । उसके बाद विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ और फिर ज्ञानेश्वरी ग्रंथ का पाठ होगा । 3:00 बजे से 5:00 बजे तक गीता और ज्ञानेश्वरी ग्रंथ पर प्रवचन विद्वानों के द्वारा किया जाएगा और शाम को भजन और हरि कीर्तन का भी आयोजन किया जाएगा।