एडमिशन दिलाने के नाम पर 40 लाख की ठगी करने वाले ठग गिरफ्तार

Thugs who cheated Rs 40 lakh in the name of getting admission arrested

रविवार दिल्ली नेटवर्क

कसडोल : वीआईपी कोटे से मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर 40 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. प्रार्थी की शिकायत पर कसडोल पुलिस ने मामला दर्ज किया जिसके बाद 24 घंटे के भीतर आरोपी राज गायकवाड़ और उसके साथी दीपराज गायकवाड़ को गिरफ्तार कर लिया है.

इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि कसडोल के खर्चे निवासी चंद राम यादव ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि उसके बेटे का जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में दाखिला के नाम पर रायपुर के दो लोगों ने 40 लाख रुपए ले लिए है, जिसमें दस लाख रुपए नगद व तीस लाख रुपए ऑनलाइन भुगतान किया गया है. पैसे लेने के बाद से एक साल से घुमाया जा रहा है.

एएसपी ने बताया, आरोपी दीपराज गायकवाड़ और राज गायकवाड़ को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.