![](https://ravivardelhi.com/wp-content/uploads/2022/04/tikaram-juli.jpg)
रविवार दिल्ली नेटवर्क
जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा कि देश की सीमाओं पर तैनात हमारे वीर जाबाज सैनिकों के पाराक्रम की वजह से ही हम आज खुले आसमान में चेन की सांस ले पा रहे हैं।
मंत्री श्री जूली ने गुरूवार को अलवर ग्रामीण क्षेत्र के गांव पीलवा में शहीद हवलदार परसराम जांजडिया की प्रतिमा का माल्यार्पण कर अनावरण किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश के वीर शहीदों के अदम्य साहस और पराक्रम को देश कभी नहीं भुला सकता है। उन्होंने कहा कि वे हर परिस्थिति को अपने आपको अनुकूल ढालकर हमारी सीमाओं पर मुश्तैदी से तैनात होकर हमारी सुरक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि हवलदार परसराम जांजडिया की स्मृति में पीलवा गांव में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया है जिससे ग्रामीण अंचल के युवाओं को सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने की पे्ररणा मिलती रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार सैनिकों के परिवार के सहयोग के लिए पूर्णरूप से प्रतिबध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शहीद के सम्मान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीलवा का नाम बदलकर शहीद हवलदार परसराम जांजडिया राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीलवा किया गया है।
उल्लेखनीय है कि हवलदार परसराम जांजडिया भारतीय सेना की द्वितीय गार्ड बटालियन रेजिमेन्ट के जवान थे। ऑपरेशन ओरचीड के तहत दिनांक 2 जुलाई 1986 को आंतकियों से लोहा लेते हुए वीर गति को प्राप्त हुए थे। 17वीं जाट रेजिमेन्ट के कमान अधिकारी नायब सूबेदार प्रदीप कुमार की अगुवाई में शहीद हवलदार परसराम जांजडिया को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
इस दौरान सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रेम बाजोर, पूर्व विधायक श्री रामहेत यादव, उमरैण प्रधान श्री दौलत राम जाटव सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं ग्रामीण उपस्थित थे।