
भारत ने रोमांचक फाइनल में पाकिस्तान को दी पांच विकेट से शिकस्त
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : बाएं हाथ के तिलक वर्मा के सूझबूझ भरे अविजित अर्द्धशतक और बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव के स्पिन का जाल बुन चटकाए चार विकेट की बदौलत भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को टी 20 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल में भी पांच विकेट से हरा कर खिताब जीत लिया। भारत ने पाकिस्तान को लगातार तीसरे रविवार सबसे पहले ग्रुप मैच में सात विकेट, सुपर चार में छह विकेट और फाइनल में पांच हरा कर उसके खिलाफ जीत की हैट्रिक के साथ खिताब जीत अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी। भारत ने फाइनल सहित अपने सभी सात मैच जीत कर खिताब जीत कर खुद को टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम साबित किया। भारतीय टीम नौंवीं बार एशिया कप क्रिकेट खिताब इतिहास की सबसे कामयाब टीम बन गई। भारत ने अजेय रह कर चैंपियन दिखाया कि वह एशिया की निर्विवाद रूप से सर्वश्रेष्ठ टीम है। भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में सात मैचो में तीन अर्द्बशतकों सहित सबसे ज्यादा 314 रन बनाए जबकि भारत के बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 17 विकेट चटकाए।
लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने शुरू के दो ओवर में खासे महंगे रहने के बाद शानदार वापसी करते हुए अपने आखिर के दो ओवर में चटकाए चार विकेट की बदौलत भारत ने साहिबजादा फरहान ( 57 रन, 38 गेंद, 3 छक्के व पांच चौके) के आतिशी अर्द्धशतक और फख्र जमां ( 46रन, 36 गेंद, दो छक्के, दो चौके ) के साथ पहले विकेट 9.4 ओवर में 84 रन की तूफानी भागीदारी के बाद पाकिस्तान को पहले बल्लबाज की दावत देकर 19.1 ओवर में 146 रन पर समेट दिया। पाकिस्तान ने अपने आखिरी 9 विकेट मात्र 33 रन देकर खो दिए। भारत के कुलदीप यादव (4/30), मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (2/30), बाएं हाथ के स्पिनर पटेल अक्षर पटेल (2/26) ने मिडल ओवर में आपस में आठ विकेट बांटे और अंतिम दो बल्लेबाजों को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (2/25) ने आउट किया।
जवाब में भारत ने अपने सबसे कामयाब अभिषेक शर्मा (5 रन, 6 गेंद, एक चौका), कप्तान सूर्य कुमार यादव ((1 रन 2 गेंद) और शुभमन गिल (12 रन , 10 , एक चौका) के विकेट शुरू के चार ओवर में 20 रन पर खो दिए। बाए हाथ के तिलक वर्मा के 53 गेंद में चार छक्कों और तीन चौकों की मदद से 69 रन की बेहतरीन पारी और उनकी संजू सैमसन (24 रन, 21 गेंद, एक छक्का, दो चौके) के साथ चौथे विकेट की 57 और फिर शिवम दुबे (33 रन, 22 गेंद, दो छक्के, दो चौके) के साथ पांचवीं विकेट की 60 रन की भागीदारी की बदौलत भारत ने 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 150 रन बनाकर मैच जीत लिया। चोटिल हार्दिक पांडया की जगह खेलने का मौका पाने वाले रिंकू सिंह ने मौजूदा टूर्नामेंट में अपनी पहली और हैरिस रउफ के आखिरी ओवर की चौथी गेंद को मिड ऑन के उपर से चौका जड़ भारत को शानदार जीत के साथ चैंपियन बना दिया। मौजूदा एशिया कप में सात मैचो मे तीन अर्द्धशतक सहित सबसे ज्यादा 314 रन बनाने वाले भारत के सबसे कामयाब बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पाकिस्तान के मध्यम तेज गेंदबाज फहीम अशरफ के पहले और पारी के दूसरे ओवर की पहली ही धीमी गेंद को उडाने गए और हैरिस रउफ ने अच्छा कैच लपका और भारत ने पहला विकेट मात्र 7 रन पर खो दिया। कप्तान सूर्य कुमार यादव (1 रन 2 गेंद) ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शहीन शाह अफरीदी की ऑफ स्टंप पर गिर धीमी आई गेंद को ड्राइव करने गए और स्लिप में कप्तान सलमान आगा ने उनका नीचा कैच लपक कर उन्हें पैवेलियन लौटाया और तीसरे ओवर मे दूसर विकेट 10 रन पर गवा खतरे में पड़ गया। उपकपतान शुभमन गिल ने फहीम अशरफ की ऑफ स्टंप के बाहर गिरी गेंद को उड़ाने गए और हैरिस रउफ ने मिड ऑन पर उनका कच लपक लिया और भारत ने चार ओवर में 20 रन तीन विकेट गंवा दिए। गिल ने फहीम के इस ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका जड़ा था। शुभमन गिल की जगह क्रीज पर उतरे संजू सैममन ने अफरीदी के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ कर अपना खाता खोला और तिलक वर्मा के साथ मिलकर भारत के स्कोर को 12.2 ओवर में 77 रन पर पहुंचाने के बाद वह पाकिस्तान के लेग स्पिनर अबरार अहमद की ऑफ स्टंप के बाहर फ्लाइटेड गेंद को उड़ाने की कोशिश की और और बेकवर्ड पॉइट पर साहिबजादा फरहान को कैच थमा दिया। तब तिलक का क्रीज पर साथ देने उतरे शिवम दुबे ने सूझबूझ से बल्लेबाजी की। शिवम दुबे ने पारी के 19 वें ओवर पाकिस्तान के सबसे कामयाब मध्यम तेज गेंदबाज फहीम अशरफ (3/29) को उड़ाने की कोशिश में लॉन्ग ऑन पर शहीन शाह अफरीदी को कैच थमा दिया और भारत ने पांचवा 137 रन पर गंवा दिया। तिलक वर्मा ने मैच और हैरिस रउफ के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर दो रन लिए और अगली गेंद को डीप स्कवॉयर लेग के उपर से उड़ा छक्का जड़ने के बाद तीसरी गेंद पर एक रन दौड़ा और भारत ने पाकिस्तान के स्कोर की बराबरी कर ली और रिंकू सिह ने पहली गेंद पर चौका भारत को फाइनल जिता चैंपियन बना दिया।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर तेज शुरुआत का लाभ गंवा अपने आखिरी 9 विकेट मात्र 33 रन देकर खो दिए। भारत के बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने अपने चौथे व आखिरी तथा पारी के 17 वें ओवर की पहली लेग स्टंप पर पड़ कर बाहरी निकलती गेंद पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा (8 रन, 7 गेंद) को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों 133 पर कैच करा उसका स्कोर छह विकेट पर 133 रन कर दिया और उसके स्कोर में एक रन ही और जुड़ा था कि शहीन शाह अफरीदी(0 रन, 3 गेंद) उनकी गुगली को पढ़ नहीं पाए और गेंद उनके पैड पर पड़ी अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया लेकिन इस पर उनके रिव्यू लेने पर तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट दिया इसी ओवर की आखिरी गेंद को फहीम अशरफ उड़ाने गए और तिलक वर्मा को लॉन्ग ऑन पर कैच थमा दिया और पाकिस्तान ने आठवां विकेट 17 वे ओवर में खो दिया। कुलदीप ने अपने तीसरे और पारी के 13 वें सेम अयूब ( 14 रन, 11 गेंद, 2 चौके) को जसप्रीत बुमराह के हाथों बैकवर्ड पाइंट पर कैच कराया और पाकिस्तान ने दूसरा विकेट 113 पर खोया कि फिर उसके विकेट के गिरने की झड़ी ही लग गई।
साहिबजादा इरफान ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद अंतत: मिस्ट्री स्पिनर वरुण की ऑफ स्टंप के बाहर स्पिन होती गेंद को उड़ाने गए और तिलक वर्मा ने बैकवर्ड पॉइंट पर बढ़िया कैच लपका और पाकिस्तान ने पहला विकेट 84 रन पर खोया। फिर सैम अयूब के रूप में पाकिस्तान दूसरा विकेट 113 रन पर खोया। बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने मोहम्ममद हैरिस को रिंकू सिंह के हाथों लॉन्ग आन लपकवाया जबकि फख्र जमां (46) ने 15 वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती की गेंद को उड़ान की कोशिश में कुलदीप यादव को बैकवर्ड पॉइंट पर कषच थमा दिया और पाकिस्तान ने चौथा विकेट 124 पर खो दिया। हसन तलत (1 रन, 2 गंद) ने अक्षर पटेल की गेंद को उड़ाने गए और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर सऋजख समयन के हाथो में जा समाई और पाकिसतान ने पांचवां विकेट 131 पर खो दिया। इसके बाद कुलदीप यादव ने अपने एक ओवर में तीन विकेट और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह न अपने तीसरे ओवर में हैरिस रउफ (0) को बोल्ड कर अर मोहम्मद नवाज (6 रन, 9 गेंद) को रिंकू हाथों कैच कर 20 वें ओवर की पहली गेंद पर पाकिस्तान की पारी समेट दी।