टीएमयू आईकेएस की निबंध प्रतियोगिता में टिमिट की स्टुडेंट सौम्या सक्सेना अव्वल

TIMIT student Saumya Saxena tops the essay competition of TMU IKS

रविवार दिल्ली नेटवर्क

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के भारतीय ज्ञान परम्परा केंद्र- आईकेएस की ओर से आयोजित निबंध प्रतियोगिता में टिमिट कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट की छात्रा सौम्या सक्सेना विजेता रही। सौम्या ने धर्म, स्ट्रेटजी एंड सक्सेन इन एंसिएंट इंडियन पर अपना निबंध लिखा था। टिमिट के डीन प्रो. विपिन जैन ने विजेता छात्रा को हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। फैकल्टी ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज़ की श्रुति जैन ने एंसिएंट इंडियन लैंग्वेजेज़ पर निबंध लिखकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। लॉ कॉलेज के डीन प्रो. हरवंश दीक्षित ने छात्रा श्रुति के उज्जवल भविष्य की कामना की। फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की अदिति राजपूत को म्यूजिक एंड डांस इन एंसिएंट लिट्रेचर और टिमिट कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के अभिषेक चौहान को मैनेजमेंट एंड गवर्नेंस इन एंसिएंट इंडियन लिट्रेचरः द लीगेसी ऑफ चन्द्रगुप्त मौर्य एंड चाणक्य के लिए संयुक्त रुप से तीसरे स्थान पर रहे। डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह ने विजेताओं को हार्दिक बधाई दी है। इन विजेताओं को टीएमयू के कुलपति प्रो. वीके जैन ने ट्राफी और सर्टिफिकेट्स देकर सम्मानित किया। पूरी यूनिवर्सिटी से प्रतियोगिता में लगभग 100 निबंध प्राप्त हुए। प्रतियोगिता के मूल्यांकन मंडल में डॉ. अलका अग्रवाल के संग-संग डॉ. विवेक पाठक, डॉ. अमीषा सिंह आदि शामिल रहे। संचालन टीएमयू के भारतीय ज्ञान परम्परा केंद्र की समन्वयक डॉ. अलका अग्रवाल ने किया।