टीएमयू में जोश-ए-जुनून से निकली तिरंगा यात्रा

Tiranga Yatra started with passion in TMU

रविवार दिल्ली नेटवर्क

हाथों में तिरंगा और लबों पर वंदे मातरम, भारत माता की जय सरीखे नारों से कैंपस गूंजायमान, चांसलर श्री सुरेश जैन ने वंदे मातरम से स्टुडेंट्स में भरा जोश, नामचीन क्रांतिकारियों की तस्वीरों से स्टुडेंटस की हौसला अफजाई

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद की तिरंगा यात्रा देशभक्ति के नारों और तरानों से सराबोर रही। हाथों में तिरंगा और लबों पर वंदे मातरम, भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद सरीखे नारे मौसम की आंख मिचौली के बीच बार-बार बुलंद होते रहे। कुलाधिपति श्री सुरेश जैन ने चौथी तिरंगा यात्रा में शामिल होकर स्टुडेंट्स में वंदे मातरम सरीखे जोशीले नारों से देशभक्ति का जज्बा पैदा किया। कुलाधिपति के संग-संग वीसी प्रो. वीके जैन समेत टीएमयू के आला अफसरों का अनुसरण करते हुए बार-बार हवा में लहराते झंडे, कतारबद्ध सैकड़ों छात्र-छात्राओं की अनुशासित मौजूदगी रही। तिरंगा यात्रा में दोनों छोर पर हाथों में नामचीन क्रांतिकारियों- लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल, चन्द्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपत राय, सरोजनी नायडू, मदन मोहन मालवीय की तस्वीरें प्रतिभागियों की हौसला अफजाई कर रही थीं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में डांडी यात्रा की तस्वीर आकर्षण का केन्द्र रही। तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग पर बड़ी संख्या में यूनिवर्सिटी के स्टुडेंट्स एकत्र हुए। यहीं से कुलाधिपति के नेतृत्व में दोपहर तीन बजे तिरंगा यात्रा का देशभक्ति के गगनचुंबी नारों के बीच शुभारम्भ हुआ।

यह पैदल तिरंगा यात्रा एग्जामिनेशन बिल्डिंग, टेंक पार्क होते हुए क्लॉक टावर पर सामूहिक राष्ट्रगान के संग समाप्त हुई। डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह के संयोजकत्व में निकली तिरंगा यात्रा का संचालन डॉ. माधव शर्मा ने किया। तिरंगा यात्रा में निदेशक प्रशासन श्री अभिषेक कपूर, श्री विपिन जैन, प्रो. एसपी सुभाषिनी, प्रो. एसके सिंह, प्रो. निशीथ कुमार मिश्रा, प्रो. जेसलीन एम., प्रो. नवनीत कुमार, प्रो. शिवानी एम. कौल, डॉ. वैभव रस्तोगी, डॉ. रत्नेश जैन, प्रो. जितेन्द्र सिंह, डॉ. सपना सिंह, डॉ. विनोद जैन, श्री आरपी गुप्ता, श्री रवि कुमार, श्री दीपक मलिक, श्री गौरव कुमार, श्री हरीश शर्मा, श्री बैजनाथ दास, श्री दीपक विश्वकर्मा आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही। तिरंगा यात्रा के दौरान स्टुडेंट्स में सेल्फी लेने की होड़ रही। तिरंगा यात्रा में यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक अधिकारी, टीचिंग स्टाफ, नॉन टीचिंग स्टॉफ के संग-संग कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, नर्सिंग कॉलेज, डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथैरेपी, कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंस के जोशीले छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।