रविवार दिल्ली नेटवर्क
- तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में एल्युमिनाई मेंटरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत गाइड टू योर करियर पर ऑनलाइन एल्युमिनाई टाक
नाइजीरियन सेंट्रल गवर्मेंट यूनिवर्सिटी- फेडरल यूनिवर्सिटी, बिरनिन केबी नाइजीरिया में कार्यरत नर्सिंग एल्युमनस सुलेमान उमर ने बताया, किस प्रकार से तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के नर्सिंग स्टुडेंट्स आज के दौर में बेहतर नर्सिंग विशेषज्ञ बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट और सरकारी निकायों में समान रूप से नर्सिंग विशेषज्ञों की मांग तेजी से बढ़ रही है। इसका मतलब है कि आपका करियर पथ और फलदायी होगा। एक नर्सिंग विशेषज्ञ के रूप में आपके कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी। आपको अपने कम्युनिकेशन स्किल को स्ट्रॉग करना होगा, ताकि आप पेशेंट को सहजता से समझ सकें और समझा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि आज की तेजी से बढ़ती डिजिटल दुनिया में वास्तव में सफल होने के लिए आपके पास शीर्ष स्तर के कंप्यूटर कौशल भी होने चाहिए। एल्युमनस सुलेमान उमर तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में एल्युमिनाई मेंटरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत ऑनलाइन एल्युमिनाई टाक- गाइड टू योर करियर में बोल रहे थे।
इससे पूर्व एआरसी के ज्वाइंट रजिस्ट्रार प्रो. निखिल रस्तोगी ने एल्युमनस सुलेमान उमर का स्वागत करते हुए कहा, एल्युमिनाई टीएमयू के लिए बेशकीमती राजदूत हैं। यह साझा करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, यूनिवर्सिटी से एक से बढ़कर एक मेधावी विद्यार्थी पासआउट हुए हैं। ये एल्युमिनाई दुनिया के कॉर्पोरेट जगत में नई ऊंचाइयां प्राप्त कर रहे हैं। एल्युमिनाई रिलेशन्स सेल-एआरसी में विद्यार्थियों और शिक्षकों की एक समर्पित टीम है। यह टीम यूनिवर्सिटी और एल्युमिनाई नेटवर्क के बीच सेतु के मानिंद है। अंत में नर्सिंग के विद्यार्थियों ने सवाल भी किए। कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की प्रिंसिपल प्रो. पूनम शर्मा ने ऑनलाइन एल्युमिनाई टाक- गाइड टू योर करियर में शिरकत करने के लिए एल्युमनस सुलेमान उमर का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रो. रामनिवास, मिस प्रियंका मसीह के संग-संग बीएससी नर्सिंग फर्स्ट एंड सेकेंड ईयर के स्टुडेंट्स के अलावा एल्युमिनाई कोऑर्डिनेटर्स श्री गौरव कुमार, एआरसी के श्री रोहित जैन, श्री हरिओम आदि की भी मौजूदगी रही।