रविवार दिल्ली नेटवर्क
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के वीसी प्रो. वीके जैन ने कहा, स्पोर्टस स्टुडेंट्स के जीवन का अभिन्न अंग है। विशेषकर नर्सिंग स्टुडेंट्स खेलों को आत्मसात करें। उन्होंने छात्र-छात्राओं की हौसलाफजाई करते हुए कहा, स्टुडेंट्स के शरीरिक और मानसिक ग्रोथ के लिए ब्रह्मोत्सव इवेंट में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। वीसी प्रो. जैन कॉलेज ऑफ नर्सिंग की स्पोर्ट्स एंड कल्चरल इवेंट- ब्रह्मोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इससे पूर्व मुख्य अतिथि प्रो. वीके जैन ने शांति के प्रतीक कबूतर और गुब्बारे उड़ाकर चार दिनी ब्रह्मोत्सव का शंखनाद किया। इस मौके पर डायेक्टर गवर्नेंस श्रीमती नीलिमा जैन, फैकल्टी आफ इंजीनियरिंग के डीन प्रो. आरके द्विवेदी, आईक्यूएसी के डायरेक्टर प्रो. निशीथ मिश्रा, नर्सिंग कॉलेज की डीन प्रो. एसपी सुभाषिनी, नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. जेसलीन एम., पार्श्वनाथ नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. श्योली सेन, ज्वाइंट रजिस्ट्रार डॉ. वैभव रस्तोगी आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने कल्चरल प्रोग्राम्स की प्रस्तुति भी दी।
रंगारंग परिधानों में नर्सिंग छात्रों के चार ग्रुपों- वायु, नीर, आकाश और अग्नि ने मार्च पास्ट में प्रतिभाग किया। मार्च पास्ट की भव्यता और अनुशासन देखते ही बनता था। इन चार ग्रुपों में मार्च पास्ट का प्रथम पुरस्कार टीम अग्नि की झोली में गया। द्वितीय पुरस्कार टीम नीर और तृतीय पुरस्कार पर टीम वायु का कब्जा रहा। ओपनिंग सेेरेमनी के बाद खेल प्रतियोगिताओं में तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग और तीर्थंकर पार्श्वनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने खूब पसीना बहाया । ब्रह्मोत्सव के तहत टग ऑफ वार और कबड्डी की प्रतियोगिताएं हुईं। टग ऑफ वार की प्रतियोगिता के ब्वायज़ गु्रप में वायु टीम और गर्ल्स ग्रुप में नीर टीम 2-1 से विजेता रहीं। इस मौके पर प्रो. विजी मोल, डॉ. सपना सिंह, प्रो. जितेन्द्र सिंह, प्रो. अनुषी सिंह, डॉ. सुमन वशिष्ठ, डॉ. रामकुमार गर्ग के संग-संग स्पोर्टस कोर्डिनेटर्स-श्रीमती पूजा झा, श्री सतीश प्रजापति, श्री रितिक कुमार, श्री विनय लाल आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। श्री चंद्रशेखर टग ऑफ वार के निर्णायक रहे।





