
रविवार दिल्ली नेटवर्क
दिगंबर एवम् श्वेतांबर समाज की बहुप्रतिष्ठित संस्था- भारत जैन महामंडल की ओर से मुंबई में आयोजित सामूहिक क्षमापना- विश्व मैत्री समारोह में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन को जैन समाज रत्न अलंकरण से सम्मानित किया गया। पंजाब के राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया ने बतौर मुख्य अतिथि टीएमयू के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन को राजस्थानी पगड़ी पहनाकर एवम् प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कुलाधिपति श्री सुरेश जैन को उच्च शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया। सम्मान समारोह में महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर श्री राहुल नार्वेकर, राज्यसभा सदस्य श्री मिलिंद देवरा, महाराष्ट्र के केबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढा, भारत जैन महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सीसी डांगी, टीएमयू के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन के संग-संग जैन समाज के साधु-संतों की भी गरिमामयी मौजूदगी रही।
क्षमापना- विश्व मैत्री समारोह में बतौर मुख्य अतिथि श्री गुलाब चंद कटारिया ने अपने संक्षिप्त एवम् सारगर्भित संबोधन में कहा, इस समारोह में शामिल होकर मुझे आत्मशुद्धि, करुणा और समभाव के पावन संदेश से जुड़ने का अवसर मिला। समारोह का समापन मिच्छामि दुक्कड़म के सामूहिक उच्चारण से हुआ। 1899 में स्थापित लब्ध प्रतिष्ठित संस्था- भारत जैन महामंडल जैन समाज सेवा के संग-संग अपने-अपने क्षेत्रों में बुलंदी छूने वाली शख्सियतों को हर वर्ष सम्मानित करती है। इस वर्ष टीएमयू के कुलाधिपति के अलावा संस्था ने महाराष्ट्र की योगगुरू हंसाजी योगेन्द्र, दिल्ली के नामचीन एडवोकेट श्री हितेश जैन, प्रसिद्ध उद्योगपति श्री सुरेन्द्र बोरड़ पटावरी के अलावा श्री सुनील जी सिंधी को भी जैन समाज रत्न अलंकरण से सम्मानित किया गया।