रविवार दिल्ली नेटवर्क
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल बोले, 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का दारोमदार श्री अक्षत जैन सरीखे ऊर्जावान युवाओं के कंधों पर, जीवीसी श्री मनीष जैन ने बताई टीएमयू की विकास यात्रा
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल के आमंत्रण पर तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन उद्यमी एवम् व्यापारी संवाद में शामिल हुए। यूपी कैबिनेट में औद्योगिक विकास मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की अध्यक्षता में आयोजित इस अति महत्वपूर्ण बैठक में देशभर से आए उद्यमियों के संग-संग टीएमयू के ग्रुप वाइस चेयरमैन श्री मनीष जैन और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन की भी भागीदारी रही। दिल्ली के वाणिज्य भवन में हुई बैठक का मुख्य उद्देश्य इंडस्ट्रीज़ प्रमोशन के अलावा देश-प्रदेश के उद्यमियों की दुश्वारियों को जानना रहा। कुलाधिपति श्री सुरेश जैन ने दोनों मंत्रियों को आश्वस्त किया, तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी को इस मुकाम तक ले जाएंगे, निकट भविष्य में देश के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए विदेश नहीं जाना पड़ेगा। दूसरी ओर कुलाधिपति श्री सुरेश जैन के संग-संग ग्रुप वाइस चेयरमैन श्री मनीष जैन और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन की केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल के संग व्यक्तिगत वार्ता भी हुई। परस्पर जय जिनेन्द्र के अभिवादन के संग कुलाधिपति का सार्थक संवाद हुआ। श्री गोयल ईडी श्री अक्षत जैन से मिलकर गदगद नज़र आए। उल्लेखनीय है, उद्यमी एवम् व्यापारी संवाद में सबसे युवा उद्यमी श्री अक्षत जैन ही थे।
कुलाधिपति श्री सुरेश जैन ने जीवीसी श्री मनीष जैन के साथ ईडी श्री अक्षत जैन का परिचय कराया। कुलाधिपति ने बताया, श्री अक्षत जैन विदेश से यूजी और पीजी की शिक्षा ग्रहण करने के बाद यूनिवर्सिटी में अहम जिम्मेदारी का निर्वाह कर रहे हैं। वह टीएमयू को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए संकल्पित हैं। यूनिवर्सिटी हर साल करीब 25 करोड़ की राशि स्कॉलरशिप और चिकित्सा सेवा में चैरिटी करते हैं। श्री गोयल बोले, जापान की तुलना में भारत युवाओं का देश है। 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का दारोमदार श्री अक्षत जैन सरीखे ऊर्जावान युवाओं के कंधों पर है। इन युवाओं पर हमारी उम्मीद टिकी है। हमें उद्योगों विशेषकर शिक्षा की उन्नति के लिए श्री अक्षत जैन जैसे युवाओं को आगे लाना होगा। यहां यह उल्लेखनीय है, श्री पीयूष गोयल और श्री अक्षत जैन की शिक्षा हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से हुई है। श्री गोयल के बच्चों की शिक्षा का संबंध भी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से है। श्री गोयल से गुफ्तगू में जीवीसी के संग श्री अक्षत जैन ने न केवल टीएमयू की विकास यात्रा की चर्चा की, बल्कि भविष्य का ब्लूप्रिंट भी रखा। कैबिनेट मंत्री को टीएमयू की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए श्री अक्षत जैन बोले, रिसर्च, नवाचार, स्टार्टअप्स के संवर्द्धन के प्रति हम संकल्पित हैं। अंत में कुलाधिपति श्री सुरेश जैन ने केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल और यूपी कैबिनेट में औद्योगिक विकास मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को यूनिवर्सिटी आने का आमंत्रण दिया।





