टीएमयू इंटरकॉलिजिएट चैंपियनशिप सीसीएसआईटी की झोली में

TMU Intercollegiate Championship in CCSIT's bag

टीएमयू इंटरकॉलिजिएट चैंपियनशिप- 2025 का समापन, 20 दिन में 14 कॉलेजों की हुईं 25 स्पोर्ट्स प्रतियोगिताएं, सर्वाधिक 60 अंकों के साथ इंटरकॉलिजिएट का चैंपियन बना फिजिकल कॉलेज, लेकिन परम्परा के अनुसार चैंपियंस ऑफ द चैंपियन की ट्रॉफी फिजिकल एजुकेशन की ओर से रनर अप कॉलेज सीसीएसआईटी को सौंपी

रविवार दिल्ली नेटवर्क

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के वीसी प्रो. वीके जैन ने टीएमयू स्टुडेंट्स से स्पोर्ट्स के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा, खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। स्टडी के संग-संग स्पोर्ट्स के लिए भी कम से कम एक घंटे का समय प्रतिदिन देना चाहिए। स्पोर्ट्स को हमेशा स्पोर्ट स्प्रिट से खेलना चाहिए। प्रो. जैन तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के टिमिट कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन की ओर से आयोजित टीएमयू इंटरकॉलिजिएट चैंपियनशिप-2025 के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने चैंपियनशिप के सम्मान समारोह में प्रो. जैन ने फिजिकल एजुकेशन कॉलेज को चैंपियंस ऑफ द चैंपियन की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। अंततः टीएमयू इंटर कॉलिजिएट चैंपियनशिप 2025 में चैंपियंस ऑफ द चैंपियन की ट्रॉफी पर फिजिकल एजुकेशन कॉलेज का कब्जा रहा, परम्परा के अनुसार चैंपियंस ऑफ द चैंपियन की ट्रॉफी फिजिकल एजुकेशन की ओर से रनर अप कॉलेज सीसीएसआईटी को सौंप दी गई।

उल्लेखनीय है, टीएमयू इंटरकॉलिजिएट चैंपियनशिप-2025 में 14 कॉलेजों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। चैंपियनशिप में क्रिकेट, फुटबाल, बास्केटबाल, बालीवाल, बैंडमिंटन, कबड्डी, टंग ऑफ वार, कुश्ती, एथलेटिक्स आदि की 25 खेल प्रतियोगिताओं में स्टुडेंट्स ने 20 दिन तक खूब पसीना बहाया। समापन समारोह में फिजिकल एजुकेशन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. मनु मिश्रा के संग-संग सीसीएसआईटी के श्री नवनीत विश्नोई, श्री योगेश गुप्ता, श्री तौहीद अख्तर, श्री उनमेश कुमार, डॉ. पवन सिंह, श्री शैलेन्द्र चौहान, श्री मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे। चैंपियनशिप के अंतिम दिन वॉलीबॉल के फाइनल मुकाबले में सीसीएसआईटी और एग्रीकल्चर कॉलेज के बीच भिड़ंत हुई। सीसीएसआईटी कॉलेज ने 2-1 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। पहले सेट में 25-18 से एग्रीकल्चर कॉलेज आगे रहा। वहीं दूसरे सेट में सीसीएसआईटी कॉलेज ने वापसी करते हुए 27- 25 से यह सेट अपने नाम किया। तीसरे सेट में सीसीएसआईटी ने आसानी से 25-15 अंकों से मैच जीत लिया।