रविवार दिल्ली नेटवर्क
- जोया की द आर्यंस ने क्रिप्टन स्कूल, मुरादाबाद को 17 रनों से हराया
- निर्मल पब्लिक स्कूल ने विल्सोनिया स्कॉर्ल्स होम को 34 रनों से दी मात
- द आर्यंस स्कूल के बल्लेबाज आयुष को चुना गया मैन ऑफ द मैच
- निर्मल के बल्लेबाज आदर्श शर्मा ने खेली 109 रन की शतकीय पारी
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से सेकेंड टीएमयू इंटरस्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप-2023 के सेमीफाइनल मुकाबलों में जोया की द आर्यंस और निर्मल पब्लिक स्कूल, बिजनौर की टीमों ने विजयश्री का सेहरा अपने सिर सजाया। इन दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला कल- आज होगा। उल्लेखनीय है, इस चैंपियनशिप में मुरादाबाद के अलावा अमरोहा और बिजनौर समेत कुल 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। इनमें से 08 टीमों ने क्वार्टर फाइनल, जबकि 04 टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया। सेमीफाइनल के मुकाबले विल्सोनिया स्कॉर्ल्स होम, मुरादाबाद बनाम निर्मल पब्लिक स्कूल, बिजनौर एंड द आर्यंस स्कूल, जोया बनाम क्रिप्टन पब्लिक स्कूल, मुरादाबाद के बीच हुए। इन प्रतियोगिताओं में श्री जीशान, श्री कुनाल चौधरी, मो. इम्तियाज, श्री जतिन शर्मा आदि बतौर एम्पायर शामिल रहे। कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के प्रिंसिपल प्रो. मनु मिश्रा की भी उल्लेखनीय मौजूदगी रही।
विल्सोनिया स्कॉर्ल्स होम, मुरादाबाद और निर्मल पब्लिक स्कूल, बिजनौर के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबले में निर्मल पब्लिक स्कूल ने 34 रनों से जीत दर्ज की। निर्मल पब्लिक स्कूल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में दो विकेट खोकर 156 रन बनाए। बल्लेबाज आदर्श शर्मा ने 55 बाल में 109 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। आदर्श ने अपनी पारी में 17 चौके और 01 छक्का भी लगाया। बल्लेबाज आदर्श शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विल्सोनिया स्कॉर्ल्स की टीम 09 विकेट पर 122 रन ही बना सकी। द आर्यंस स्कूल, जोया और क्रिप्टन पब्लिक स्कूल, मुरादाबाद के बीच हुए सेमीफाइनल में आर्यंस की टीम ने 17 रनों से जीत दर्ज करके फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। टॉस जीतकर द आर्यंस की टीम के कप्तान अर्श ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 15 ओवर में 05 विकेट खोकर आर्यंस की टीम ने 118 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रिप्टन पब्लिक स्कूल की टीम 05 विकेट के नुकसान पर 99 रन ही बना सकी। द आर्यंस के बल्लेबाज आयुष को मैन ऑफ द मैच चुना गया। बल्लेबाज अयान ने 29 बाल में सर्वाधिक 31 रनों की पारी खेली। द आर्यंस की ओर से गेंदबाज अमन और क्रिप्टन पब्लिक की ओर से गेंदबाज तेजस ने 03-03 विकेट चटकाए। प्रतियोगिताओं के दौरान फैकल्टीज़- श्री यशचन्द्र गंगवार, श्री उनमेश उथासैनी, श्री तौहीद अख्तर, श्री योगेश शर्मा, श्री मुकेश कुमार सिंह के संग-संग बीपीएड, एमपीएड और बीपीईएस के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।