टीएमयू एनएसएस कैडेट्स समर्पण भाव से करें समाज सेवा

TMU NSS cadets should serve the society with dedication

रविवार दिल्ली नेटवर्क

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर एनएसएस स्वयंसेवकों और टीएमयू छात्र क्लब के ओरिएंटेशन सत्र के संग-संग प्रमाणपत्र वितरित

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कुलपति प्रो. वीके जैन ने कहा, राष्ट्रीय सेवा योजना- एनएसएस राष्ट्र निर्माण का सशक्त माध्यम है। एनएसएस केवल एक सेवा कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह स्टुडेंट्स के व्यक्तित्व विकास, सामाजिक उत्तरदायित्व, अनुशासन और सहयोग की भावना को बढ़ाने वाला आंदोलन है। प्रो. जैन ने कहा, देश के युवा शक्ति, सेवा और समर्पण के साथ कार्य करें। प्रो. जैन तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इससे पूर्व मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन और माल्यार्पण के संग ऑडी में कार्यक्रम का शंखनाद हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि वीसी प्रो. वीके जैन, निदेशक छात्र कल्याण प्रो. एमपी सिंह आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों और टीएमयू छात्र क्लब के ओरिएंटेशन सत्र के संग-संग प्रमाणपत्र भी वितरित हुए। सत्र 2023-25 के 300 से अधिक और 2025-27 के 200 स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। 200 स्वयंसेवकों को ओरिएंटेशन सेशन के दौरान कर्तव्य बोध कराया गया। इसके साथ ही 150 से अधिक टीएमयू छात्र क्लब पदाधिकारियों को भी प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सिद्धांत वाक्य- मुझको नहीं, तुमको का अर्थ स्पष्ट करते हुए इसके इतिहास और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने टीएमयू के 20 छात्र क्लबों की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा, ये क्लब छात्रों में नेतृत्व क्षमता, समाज सेवा और टीम वर्क की भावना को मजबूत कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी के एनएसएस समन्वयक डॉ. रत्नेश जैन ने राष्ट्रीय सेवा योजना की उपलब्धियों और आगामी योजनाओं का विवरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने नारी शक्ति मिशन कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सामाजिक संदेशों का प्रचार-प्रसार भी किया। कार्यक्रम में एनएसएस समन्वयक- डॉ. उपेंद्र मलिक, श्री गौरव कुमार, श्री बैजनाथ दास, श्री हरीश शर्मा, श्री मोहम्मद सलीम, डॉ. अभिनव सक्सेना, श्री तौहिद अख्तर, श्रीमती सना तबस्सुम के संग-संग क्लब परामर्शदाताओं- डॉ. विनोद जैन आदि को भी प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर असिस्टेंट रजिस्ट्रार श्री दीपक मलिक, श्रीमती ममता यादव आदि मौजूद रहे। संचालन डेंटल कॉलेज की छात्रा मीमांशा जैन ने किया।