टीएमयू नर्सिंग एल्युमिना ने दिए करियर के टिप्स

TMU nursing alumna gives career tips

रविवार दिल्ली नेटवर्क

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ नर्सिंग की सत्र 2013 बैच की बीएससी नर्सिंग एल्युमिना मिस जूही एलिजाबेथ ने कहा, नर्सिंग क्षेत्र में सफल करियर बनाने के लिए सहानुभूति, संवेदनशीलता, समय-प्रबंधन, शारीरिक और मानसिक सहनशीलता होनी चाहिए। उन्होंने स्वर्णिम करियर के लिए उचित शिक्षा और प्रशिक्षण, व्यावसायिक कौशल, अनुभव और टीम वर्क को महत्वपूर्ण बताया। साथ ही अपने जूनियर्स से टीएमयू के अपने अनुभवों को भी साझा किया। बरेली के कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, साइंस एंड टेक्नोलॉजी में नर्सिंग विभाग की कोर्डिनेटर मिस एलिजाबेथ नर्सिंग कॉलेज की ओर से आयोजित एल्युमिनाई सेशन में बिल्डिंग ए सक्सेसफुल करियर इन नर्सिंग- टिप्स एंड एडवाइस पर बोल रही थीं। इससे पहले एल्युमिना जूही, नर्सिंग की डीन प्रो. एसपी सुभाषिनी, एल्युमिनाई रिलेशन के ज्वाइंट रजिस्ट्रार प्रो. निखिल रस्तोगी, नर्सिंग की प्राचार्या डॉ. जसलीन एम. आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उप प्राचार्य प्रो. रामनिवास, श्री गौरव कुमार आदि की भी उल्लेखनीय मौजूदगी रही। अंत में एल्युमिना जूही को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में नर्सिंग के सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।