टीएमयू के नर्सिंग ब्रह्मोत्सव में स्टुडेंट्स ने खेलों में दिखाया दम

TMU Nursing Brahmotsav: Students showcase their sports prowess

रविवार दिल्ली नेटवर्क

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ नर्सिंग की स्पोर्ट्स एंड कल्चरल इवेंट- ब्रह्मोत्सव में बैडमिंटन, कबड्डी, बास्केटबाल की प्रतियोगिताएं हुईं। ब्वायज़ की कबड्डी प्रतियोगिता में टीम अग्नि दमदार प्रदर्शन करते हुए 40-19 से विजेता रही, जबकि टीम नीर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। गर्ल्स की कबड्डी प्रतियोगिता में 38-29 से नीर टीम अव्वल रही और वायु टीम द्वितीय स्थान पर रही। बैडमिंटन सिंगल्स की ब्वायज़ प्रतियोगिता में टीम अग्नि के रिभव ने 21-13 से टीम वायु के रितिक को मात देकर जीत दर्ज की, जबकि गर्ल्स सिंगल्स के मुकाबले में टीम वायु की कशिश यादव ने आकाश टीम की खुशी को 13-11 प्वाइंट्स से हराकर मुकाबला अपने नाम किया। इससे पूर्व बास्केटबाल के ब्वायज़ मुकाबले में नीर टीम ने वायु टीम को 13-02 से विजेता रही। इस मौके पर नर्सिंग की डीन प्रो. एसपी सुभाषिनी, प्राचार्या डॉ. जेसलीन एम., तीर्थंकर पार्श्वनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रिंसिपल डॉ. श्योली सेन, प्रो. रामनिवास, डॉ. रामकुमार गर्ग, डॉ. योगेश कुमार, डॉ. सपना सिंह के संग-संग स्पोर्ट्स कोर्डिनेटर्स- श्री सतीश प्रजापति, श्रीमती पूजा झा, श्री रितिक रकवाल, श्री विनय लाल आदि मौजूद रहे।