टीएमयू नर्सिंग कॉलेजेज़ की ऊंची छलांग, बेटियां करेंगी मैक्स ज्वॉइन

TMU Nursing Colleges take a big leap, daughters to join Max

रविवार दिल्ली नेटवर्क

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के नर्सिंग कॉलेजेज़ की एएनएम छात्राओं के लिए नया साल खुशियों का पैगाम लेकर आया है। टीएमयू के टीएमसीओएन और टीपीसीओएन की 19 छात्राएं मैक्स हैल्थकेयर में बतौर होम केयर नर्स कार्यभार संभालेंगी। नर्सिंग कॉलेज की डीन प्रो. एसपी सुभाषिनी कहती हैं, यह उपलब्धि हमारी गुणवत्तापूर्ण, करियर-केंद्रित शिक्षा के संग-संग सघन व्यावहारिक प्रशिक्षण की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यूपी की इन छात्राओं को जल्द ही नियुक्ति पत्र मिल जाएंगे। ये छात्राएं जनवरी के अंत तक कार्यभार संभालेंगी। चयनित इन छात्राओं में गुंजन, पिंकी, मानसी प्रिया, रश्मि सागर, गरिमा गिरी, साक्षी, अंशु शर्मा, प्रीति, सुनीता शर्मा, स्वाति, रीशु, पूनम, काजल चौहान, बबीता कश्यप, सोना, दीक्षा, मनीषा, कुमारी काजल, रौनक आदि शामिल हैं। मैक्स हैल्थकेयर की ओर से इस ड्राइव में नर्सिंग कॉलेजेज़ के प्लेसमेंट कोर्डिनेटर्स और टीएमयू सीआरसी की संयुक्त मेहनत रंग लाई है। मैक्स हैल्थकेयर, साकेत की ओर से ऑफिसर्स- श्रीमती अंकिता सैमुअल, श्री अतुल चौहान, श्री अनुराग शुक्ला की उल्लेखनीय मौजूदगी रही।