टीएमयू नर्सिंग छात्र बोले, बाल मजदूरी कराओगे तो मुश्किल में पड़ जाओगे…

TMU nursing student said, if you make child labour then you will get in trouble…

रविवार दिल्ली नेटवर्क

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के बाल श्रम रोकथाम प्रोग्राम के तहत ग्राम मनोहरपुर में बच्चों को पढ़ाओ, बाल मजदूरी हटाओ… बच्चों से मजदूरी कराओगे तो सुख कभी नहीं पाओगे… सरीखे नारों से बाल श्रम के प्रति जागरूता की जगाई अलख

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के नर्सिंग कॉलेज की की ओर से ग्राम मनोहरपुर में बाल श्रम रोकथाम और जागरूकता कार्यक्रम में बाल मजदूरी कराओगे तो, मुश्किल में पड़ जाओगे… बच्चों को पढ़ाओ, बाल मजदूरी हटाओ… बच्चों से मजदूरी कराओगे तो सुख कभी नहीं पाओगे… सरीखे नारों से बाल श्रम के प्रति जागरूता की अलख जगाई। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, फ्लैशकार्ड, चार्ट और पोस्टर के जरिए भी बाल श्रम रोकथाम का संदेश दिया। नुक्कड़ नाटक में बाल श्रमिकों की कठिनाइयों, बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और समग्र कल्याण पर बाल श्रम के नकारात्मक प्रभाव को उजागर किया। इसमें परिवारों, समुदायों और सरकार की भूमिका के संग-संग बच्चों के लिए शिक्षा और कानूनी सुरक्षा के महत्व पर बल दिया गया। अंत में नर्सिंग स्टुडेंट्स ने बाल श्रम अधिनियम और उसके तहत दिए जाने वाले कानूनी दंड के बारे में जानकारी दी। यह जागरूकता कार्यक्रम कॉलेज ऑफ नर्सिंग की डीन प्रो. (डॉ.) एसपी सुभाषिनी, नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या डॉ. एम. जेसलीन, वाइस प्रिंसिपल प्रो. रामनिवास के मार्गदर्शन, जबकि एनएसएस समन्वयक श्री गौरव कुमार के नेतृत्व में आयोजित हुआ। जागरूकता कार्यक्रम में छात्रा खुशी सैनी ने नुक्कड़ नाटक को नरेट किया, छात्रा पल्लवी शर्मा, नवदीप कौर और अवनि यादव ने बाल श्रम कानूनों की जानकरी दी। इस मौके पर बीएससी नर्सिंग के 50 छात्र-छात्राएं और ग्रामीण मौजूद रहे।