तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से आयोजित 17वीं लैंप लाइटिंग सेरेमनी, बीएससी नर्सिंग और एएनएम प्रथम वर्ष के 300 स्टुडेंट्स ने ली शपथ
रविवार दिल्ली नेटवर्क
- आप भाग्यशाली हो, जो आपने नर्सिंग का नोबल पथ चुनाः डॉ. मनीषा
- डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन बोलीं, लैंप लाइटिंग मानवता की लौ
- डीन प्रो. एसपी सुभाषिनी ने स्टुडेंट्स को दिलाई नाइटिंगेल की शपथ
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन ने अपने संक्षिप्त और सारगर्भित संबोधन में कहा, नर्सिंग स्टुडेंट्स ने आज यह लौ जो जलाई है, इसे अपने भीतर भी हमेशा जलाए रखना है। उन्होंने नवागत नर्सिंग स्टुडेंट्स से उम्मीद जताई, कोर्स समाप्ति के बाद भी सेवा की यह लौ कभी नहीं बुझनी चाहिए। उन्होंने सीनियर स्टुडेंट्स से इस लौ को जूनियर स्टुडेंट्स में भी प्रज्जवलित करने का आहवान किया। अंत में उन्होंने ये चंद पंक्तियां सुनाकर अपनी वाणी को विराम दिया-
सबको मिल जाएगी मंजिल ये जरूरी तो नहीं,
जिंदगी राह-ए-सफर है यूं ही चलते रहना।
तुम चिरागों की तरह राह में जलते रहना,
हर अंधेरे को उजालों में बदलते रहना..!!
एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री जैन तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से आयोजित 17वें लैंप लाइटिंग एंड ऑथ सेरेमनी में बतौर स्पेशल गेस्ट बोल रहे थे। इससे पूर्व उत्तराखंड नर्सेज़ एंड मिडवाइव्स काउंसिल की रजिस्ट्रार एवम् स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, देहरादून की प्रिंसिपल ने बतौर मुख्य अतिथि डॉ. मनीषा ध्यानी, डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन, डेंटल की डायरेक्टर गवर्नेंस डॉ. नीलिमा जैन, तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग की डीन प्रो. एसपी सुभाषिनी, प्रिंसिपल डॉ. जसलीन एम., वाइस प्रिंसिपल प्रो. रामनिवास, एसएनए एडवाइज़र डॉ. रामकुमार गर्ग, प्रो. जितेन्द्र सिंह, प्रो. योगेश कुमार आदि ने फ्लोरेंस नाइटेंगल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्ज्वलित करके लैंप लाइटिंग एंड ऑथ सेरेमनी का रिद्धि-सिद्धि भवन में शुभारम्भ किया। इस मौके पर सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया। तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग की डीन प्रो. एसपी सुभाषिनी ने नर्सिंग के 300 स्टुडेंट्स को मोमबत्ती पर हाथ रखवाकर नाइटिंगेल की शपथ दिलाई।
सेरेमनी में उत्तराखंड नर्सेज़ एंड मिडवाइव्स काउंसिल की रजिस्ट्रार एवम् स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, देहरादून की प्रिंसिपल डॉ. मनीषा ध्यानी ने कहा, परिस्थितियां चाहे कैसी भी हों, हमें सदैव सत्य, ज्ञान, और मानवीय मूल्यों का प्रकाश फैलाना है। दीप ज्योति ही परम ब्रह्म है, दीप ज्योति ही जनार्दन है। लैंप लाइटिंग महज एक औपचारिकता नहीं, बल्कि यह नर्सिंग स्टुडेंट्स के पथ को उज्जवल बनाने का संकल्प है। यह ज्ञान, शांति, सकारात्मकता और नई शुरूआत का भी प्रतीक है। नर्सिंग स्टुडेंट्स को संबोधित करते हुए डॉ. ध्यानी ने कहा, आप लोग भाग्यशाली हो, जो आपने नर्सिंग का नोबल पथ चुना है। डॉ. मनीषा लैंप लाइटिंग एंड ऑथ सेरेमनी में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं। डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन ने कहा, लैंप लाइटिंग कोई रिचुअल नहीं, यह एक रिमाइंडर है। यह मानवता की लौ है। सभी नर्सें इस लौ को अपने साथ आगे की ओर लेकर जाती हैं और यही लौ दूसरों की भावपूर्ण केयर करने में प्रयोग होती है। लैंप लाइटिंग एंड ऑथ सेरेमनी में डॉ. सपना सिंह, डॉ. रामकुमार गर्ग, प्रो. लिंसी जोसेफ, प्रो. विजीमोल, श्रीमती एकजोत कौर, डॉ. रश्मि, श्री सतीश प्रजापति, श्री नफीस अहमद, मिस शिवांगी गुप्ता, मिस चेतना वशिष्ठ के संग-संग बीएससी नर्सिंग, एएनएम प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। संचालन फैकल्टीज़ प्रो. अनुषी सिंह और मिस रिया भारती ने किया।





