रविवार दिल्ली नेटवर्क
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से ग्लोबल हैंड वाशिंग डे पर गांव बागड़पुर, मुरादाबाद में नर्सिंग के स्टुडेंट्स ने रोल प्ले के जरिए हैंड वॉश न करने के नुकसान के बारे में विस्तार से बताया। स्टुडेंट्स ने नृत्य के जरिए कीटाणुओं से बचाव के तरीके और कितने समय तक और कैसे हाथ धोना चाहिए आदि के बारे में भी समझाया। इस बार ग्लोबल हैंड वाशिंग डे की थीम क्लीन हैंड्स आर विदइन रीच थी। इससे पहले कार्यक्रम में बागड़पुर की ग्राम प्रधान श्रीमती कस्तूरी देवी और प्राथमिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को प्रो. वेदमूर्ति आर ने थीम के बारे में विस्तार से चर्चा की । नर्सिंक के स्टुडेंट्स ने स्कूली बच्चों को हैंड वॉश का वितरण किया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले स्टुडेंट्स को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में नर्सिंग फाउंडेशन विभाग की एचओडी प्रो. वेदमूर्ति आर के संग-संग पीजी ट्यूटर- मिस पूजा राना, मिस प्रीति जयसवाल, यूजी ट्यूटर- मिस सिमरन मसीह, मिस आंशी बीरेन और नर्सिंग के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
विश्व स्तन कैंसर पर निकाली जागरूकता रैली
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ नर्सिंग के ओबीजी विभाग की ओर से विश्व स्तन कैंसर दिवस पर ग्राम मनोहरपुर में जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता कार्यक्रम में गांव की महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की शपथ भी दिलाई। रैली के दौरान स्टुडेंट्स ने घबराएं नहीं समझाना है, स्तन कैंसर को दूर भगाना है…, बीमारी नहीं है महामारी, स्तन कैंसर हम सब पर भारी….जैसे नारों के जरिए लोगों को जागरूक किया। इससे पूर्व मनोहरपुर के ग्राम प्रधान श्री प्रेम सिंह का ओबीजी विभाग की एचाओडी प्रो. विजीमोल ने पौधा देकर किया। पीजी ट्यूटर श्रीमती पूजा झा ने स्तर कैंसर के बारे में जानकारी दी। लघु नाटिका के जरिए नर्सिंग के स्टुडेंट्स ने स्तन कैंसर के कारणों, लक्षणों, बचाव और उपचार के बारे में बताया।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ नर्सिंग की एनएसएस इकाई की ओर से गांव गिन्नौर, मुरादाबाद में स्वच्छ भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम में भाषण और नारों से लोगों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया। नर्सिंग के स्टुडेंट्स ने प्राथमिक स्कूल, गिन्नौर के आस-पास सफाई की और ग्रामीणों एवम् स्कूल के बच्चों को सभी रोगों की एक दवाई, घर में रखो साफ-सफाई…, स्वच्छता का काम अपनो, इसको अपना धर्म बनाओ…, हर नागरिक का यही हो सपना, स्वच्छ हो पूरा भारत अपना…, जब हमारा भारत स्वच्छ होगा, तभी तो हर सपना सच होगा… जैसे नारों से जागरूक किया। बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा पल्लवी ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के महत्व को बताया। छात्रों ने बताया, गंदगी से विभिन्न प्रकार की संक्रामक रोग जैसे- डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, डायरिया आदि बीमारियों के फैलने का खतरा रहता है। स्टुडेंट्स ने समझाया कि यदि हमें अपना स्वास्थ्य ठीक रखना है तो हमें अपना पर्यावरण स्वच्छ रखना होगा। पर्यावरण को स्वच्छ बनाकर ही हम स्वंय और अपने परिवार को समस्याओं से बचा सकते हैं। स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में एनएसएस समन्वयक श्री गौरव कुमार, सह समन्वयक श्री नफीस अहमद के संग-संग बीएससी नर्सिंग द्वितीय एंड तृतीय सेमेस्टर की पावनी अग्रवाल, अमीषा जॉन विंसेट, रितिक कुमार, अंशुल राजा, पल्लवी शर्मा, सांझ दुष्यंत सिंह डागुर, स्नेहा डे, बब्लू समेत 29 छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।